jamshedpur।
झारखंड के पूर्वी सिहभूम जिला के बहरागोडा प्रखंड स्थित कलाफालिया गाँव में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर द्वारा गलवान घाटी में देश की सुरक्षा में वीरगति को प्राप्त हुए गणेश हांसदा जी के परिवार व ग्रामीणों के साथ थल सेना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी सहित ग्रामीणों ने वीर भारतीय थल सेना के सैनिकों और उनके परिवारजनों के प्रति अपनी कृतज्ञता जताई और उनके माता पिता को सम्मानित करते हुए केक भी काटा गया।
कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि हमारी सुरक्षा में तैनात होकर अपनी जान जोखिम में डालकर देश की सेवा करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर अनिल सिन्हा(महामंत्री pssp),सिद्धनाथ सिंह (प्रदेश संघटन मंत्री PSSP),वरुण कुमार,जितेन्द्र सिंह,बिनय यादव,सत्यप्रकाश ,पंकज शर्मा,भोला बाबा,कृष्ण मोहन सिंह,बिरजू कुमार,संतोष सिंह,सुखविंदर सिंह,राजीब कुमार,अवदेश कुमार,ललित चौधरी समेत परेश मुंडा ,माताल मंडी समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे
Comments are closed.