जामताड़ा :
शनिवार को नारायणपुर मोड़ में राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट की एक बैठक आहूत की गई I बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सफाउल अंसारी ने किया I इसमें ट्रस्ट के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव हाफिज एहतेशामउल मिर्जा उपस्थित हुए I बैठक में मुख्य रूप से संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की गई। हाफिज मिर्जा ने उपस्थित सदस्यों को जिला और प्रखंड के बाद पंचायत स्तर पर कमेटी गठन करने को कहा। उन्होंने कहा कि मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट का उद्देश्य तभी पूरा हो सकता है जब गांव गांव में हमारे कार्यकर्ता मौजूद होI उन्हीं कार्यकर्ताओं के जरिए हमें आम लोगों तक बेहतर पहुंच बनाने का मौका मिलेगा और हम लोगों को बेहतर सेवा दे सकेंगे I उन्होंने कहा कि फंड के माध्यम से विकास करना और बात है तथा लोगों को जागरूक कर विकास की दौड़ में शामिल करवाना दूसरी बात है। लोग जितने जागरूक होंगे उतना ही बेहतर तरीके से वह अपना और अपने समाज का विकास कर सकेंगे।
हाफिज मिर्जा ने कहा कि इस मामले में सबसे अहम है शिक्षा I शिक्षा के बिना किसी भी समाज के विकास की कल्पना अधूरी रह जाएगी। उन्होंने ऐसे बच्चों को भी चिन्हित करने के लिए कहा जो किसी अभाव के कारण अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख सकते हैं। कहा कि ट्रस्ट ऐसे बच्चों को सहायता प्रदान करेगी और उन्हें आगे की पढ़ाई जारी रखने में मदद पहुंचाएगीI उन्होंने सभी स्तर के कमेटी को सूचीबद्ध करने के लिए कहा ताकि सदस्यों को उनका नियुक्ति प्रमाण पत्र दिया जा सके तथा उनके कार्य और दायित्व को बेहतर तरीके से समझाया जा सके। मौके पर मास्टर शब्बीर, रऊफ अंसारी, इब्राहिम अंसारी, अनवर अंसारी, चितरंजन प्रसाद, मिस्टर खान, सदरूद्दीन शेख, अफजल अंसारी, जियाउद्दीन शेख, इकबाल शेख, बाबूजन मियां, हनीफ अंसारी, महेंद्र स्वर्णकार, नजीर अंसारी, जहूर अंसारी सहित दर्जनों अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments are closed.