Jamshedpur Today News:चाकुलिया प्रखंड के मालकुंडी पंचायत की बड़कला गांव में पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के द्वारा मकर संक्रान्ति एवं टुसू पर्ब के उपलक्ष पर जरूरतमंदों में धोती ,सारी लूंगी का वितरण किया गया
*चाकुलिया प्रखंड के मालकुंडी पंचायत की बड़कला गांव में पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के द्वारा मकर संक्रान्ति एवं टुसू पर्ब के उपलक्ष पर जरूरतमंदों में धोती ,सारी लूंगी का वितरण किया गया।
Jamshedpur News
कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है, सभी सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए टुसू पर्व एवं मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर युवा नेता विद्युत वरण महतो के नेतृत्व में आज पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के सौजन्य से जरूरतमंद वृद्ध-वृद्धाओं और दिव्यांगों के बीच उच्च कोटि के सारी ,धोती लूंगी चाकुलिया प्रखंड के मालकुंडी पंचायत की बड़कला गांव में 150 धोती,सारी लूंगी वितरण किया गया।
इस अवसर पर युवा नेता महेन नायक, सुधीर नायक, केशरी महतो, रबिन्द्र नाथ महतो, अमरजीत महतो, बाहादुर महतो, राजू महतो, मोहन कुमार मिश्र, अनूप महतो, तापस महतो, नरेन्द्र नाथ महतो, संजीब महतो पूर्णेन्दु पात्र समेत अन्य युवा साथीगण उपस्थित रहे।
Comments are closed.