Singhbhum Chamber of Commerce and Industry: प्रयास रंग आया, केन्दीय वित्त मंत्रालय ने नए प्रावधान को किया संशोधित, जीएसटी के पदाधिकारी प्रतिष्ठानों, उद्योगों में स्वयं जाकर नहीं कर सकेंगे कर वसूली
जमशेदपुर। सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने माननीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से अनुरोध किया था की नए प्रावधान जो कि 1 जनवरी 2022 से लागू होने की सूचना थी जिसके अंतर्गत जीएसटी के पदाधिकारीगण व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, उद्योगों में स्वयं जाकर कर वसूली करने का निर्णय लिया गया था, उसे अविलंब विपस ले साथ ही साथ सुझाव दिया था की जिससे कर वसूली करना है पहले उसके यहां एक नोटिस दी जाए, एक समय सीमा निर्धारित की जाए अगर उस समय सीमा के अंदर कर भुगतान नहीं होता है तत्पश्चात आगे की कार्रवाई की जानी चाहिए। इस तरह की कार्रवाई करने से जीएसटी के पदाधिकारीगण सीधे उद्योगों में व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में पहुंचकर सीधे कर वसूली की कार्रवाई करेंगे तो कहीं ना कहीं सीधे तौर पर इंस्पेक्टर राज और भ्रष्टाचार बढ़ेगा वहीं दूसरी ओर व्यापारियों और उद्यमियों में हतोत्साहित का माहौल बनेगा। व्यापारियों में बहुत रोष था एवं सड़क पर उतर कर आंदोलन करने का चेतावनी दिया जा चुका था। सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का प्रतिनिधिमंडल सेंट्रल जीएसटी कमिश्नर से मिल सुझाव पत्र सौपा था साथ ही साथ माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय वित्त मंत्री को पत्राचार एवं ट्वीट कर सकारात्मक निर्णय लेने का अनुरोध किया था।
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विजय आनंद मुनका के बताया की केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने नए प्रावधान को वापस ले लिया है, अब जीएसटी के पदाधिकारी प्रतिष्ठानों, उद्योगों में स्वयं जाकर कर वसूली नहीं कर सकेंगे।
उन्होंने कहा की राष्ट्रहित में, राजस्व हित में और जनहित में सभी विषयों को ध्यान में रखते हुए सकारात्मक निर्णय लिया गया है जिसके चलते व्यापार और उद्योग और भी फलीभूत होगा और जीएसटी जिस तरह से प्रतिमाह कलेक्शन के नए रिकॉर्ड को छू रहा है उसी तरह आगे बढ़ते रहेगा।
केंद्रीय वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी पत्रांक संख्या CBEC-20/16/05/2021-GST/23 दिनांक 07.01.2022
जिसमे सीजीएसटी अधिनियम, 2017 की धारा 75 की उप-धारा (12) के स्पष्टीकरण के तहत कवर किए गए मामलों में सीजीएसटी अधिनियम, 2017 की धारा 79 के प्रावधानों के तहत वसूली कार्यवाही के लिए दिशानिर्देश निर्देशित है।
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के मानद महासचिव श्री मानव केडिया, उपाध्यक्ष कर और वित्त सीए दीलिप गोलछा, सचिव कर और वित्त पीयूष चौधरी ने भी आभार जताया।
Comments are closed.