Jamtara News :राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के संयुक्त सचिव एहतेशाम मिर्जा ने मदरसे के छात्रों को दिया गया पाठ्य सामग्री 

159

जामताड़ा :
नारायणपुर प्रखंड के लक्ष्मीपुर मोड़ स्थित मैदान में राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में ग्रामीण और मदरसे व विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं उपस्थित हुएI कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ट्रस्ट के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव हाफिजण ञञ-ञ एहतेशाम उल मिर्जा उपस्थित हुए I कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हाफिज मिर्जा ने कहा कि आज के दौर में शिक्षा ही विकास का सशक्त माध्यम है I किसी भी समाज का पूरा विकास तब तक नहीं हो सकता जब तक वहां के बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं शिक्षित हो I मानवाधिकार से जुड़े तथ्यों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि संविधान में हमें जो मौलिक अधिकार दिए हुए हैं उसका किसी भी तरह से हनन हो तो उससे आम लोगों को राहत दिलाने के लिए मानवाधिकार संगठन पहल करता है I उन्होंने आम लोगों को जागरूक बनने और अपने मौलिक अधिकारों की जानकारी हासिल करने की सलाह दी I उन्होंने कहा कि हमारे वोट से जीते हुए लोग सभी तरह के सुख सुविधाओं से परिपूर्ण होकर ठाट की जिंदगी गुजारते हैं लेकिन हमें समाज में बेहतर तरीके से जीने के लिए उचित संसाधन भी नहीं दिए जाते हैं, इसलिए हमें अपने वोट की कीमत को समझने की जरूरत है I इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के द्वारा मदरसे के बच्चों के बीच में कॉपी कलम इत्यादि पाठ्य सामग्रियों का वितरण भी किया गया। इस मौके पर मंच संचालन का कार्य मौलाना जसीम ने किया I कार्यक्रम में महेंद्र स्वर्णकार, सफाउल अंसारी, मास्टर शब्बीर, सलाउद्दीन अंसारी, अनवर अंसारी, चितरंजन प्रसाद, मौलाना इनआउल हक, इब्राहिम अंसारी, रऊफ अंसारी, तैयब अंसारी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More