Jamshedpur Today News: पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी की पहल पर रोटरी क्लब ऑफ पटना मिडटाउन ने दिव्यांग को भेंट किया अत्याधुनिक व्हील चेयर, व्हील चेयर पाकर खिल उठे चेहरे
जमशेदपुर। पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने सामजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए सोनारी क्षेत्र अंतर्गत बलराम बस्ती निवासी सरोज कुमार के दिव्यांग पुत्र साजन कुमार को व्हीलचेयर भेंटकर मानवता का संदेश दिया। नाम्या स्माइल फाउंडेशन एवं रोटरी क्लब ऑफ पटना मिडटाउन के सदस्यों ने उनके सोनारी स्थित आवास जाकर उन्हें व्हीलचेयर प्रदान किया। सरोज कुमार के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने से व्हीलचेयर खरीदने में परिवार असमर्थ था। इस बात की जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता राहुल तिवारी ने कुणाल षाड़ंगी को दी। जिसपर कुणाल षाड़ंगी ने त्वरित पहल करते हुए साजन कुमार को व्हीलचेयर मुहैया कराया।
इस अवसर पर संस्था के सदस्यों ने विश्वास जताया कि व्हीलचेयर मिलने से साजन के दैनिक जीवन की गतिविधियां आसान होगी और और अब वे भी अन्य लोगों की तरह अपने आस-पास के क्षेत्र में भ्रमण कर पाएंगे। इस दौरान सरोज कुमार व उनके परिवार के चेहरे पर ख़ुशी साफ़ दिख रही थी। परिवारजनों ने नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी एवं रोटरी क्लब ऑफ पटना मिडटाउन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि ऐसे समय में संस्था ने उनकी परेशानी समझकर त्वरित मदद की।
इस दौरान राहुल सिंह, प्रीतम जैन, दीपक नाग, रोहित पांडेय, पीयूष श्रीवास्तव, आशीष जायसवाल, भूपेंद्र सिंह, उज्जवल सिंह, सन्नी साहू एवं नाम्या स्माईल फाउंडेशन से पूर्णेन्दु पात्रा समेत अन्य युवा मौजूद थे।
Comments are closed.