जमशेदपुर। झारखंड राज्य के जनक दिशोम गुरू शिबु सोरेन के जन्मदिन एवं वीर शहीद सांसद सुनील महतो जयंती के उपलक्ष में झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता महावीर मुर्मू के नेतृत्व में बर्मामाइंस क्लब हाउस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर आए= पूर्व सांसद सुनील महतो की धर्मपत्नी सुमन महतो जी विशिष्ट अतिथि के रूप में= मोहन कर्मकार, हिदायतुल्लाह खान, राजू गिरी, शेख बदरुद्दीन, प्रमोद लाल, आस्तिक महतो, मनोज यादव, समाजसेवी शौकत खान, दिनेश प्रसाद, गम्हरिया थाना प्रभारी राजीव सिंह, देव जीत मुखर्जी, इंद्रजीत घोष, सतनाम सिंह, नारायण सोरेन, दमन चंद्र मांझी, नीता सरकार आदि गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
इस रक्तदान शिविर मे V.B.D.A टीम के द्वारा रक्त संग्रह किया गया।
ईस शिविर में कुल 158 यूनिट रक्त संग्रह हुआ ।
मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए महावीर मुर्मू ने कहा कि= गुरुजी जिस प्रकार झारखंड राज्य अलग करने के लिए आंदोलन किये उन्हीं का देन है कि झारखंड राज्य अलग हुआ है, उनका सोच था कि यहां समाज के अंतिम लोगों तक पूर्ण रूप से विकास पहुंचे एवं पूर्व विर शहीद सांसद सुनील महतो जी का भी यही सोच था कि झारखंड एक खुशहाल राज्य बने इसी सोच के तहत हम लोग भी हर वर्ष रक्तदान शिविर कराते हैं ताकि कोई भी ऐसा पीड़ित परिवार जिसको रक्त की आवश्यकता हो झारखंड मुक्ति मोर्चा परिवार उसे रक्त उपलब्ध करा सके ।
इस रक्तदान शिविर का आयोजन कराने में मुख्य रूप से सहयोग रहा = बमभोला सिंह,अभिषेक सिंह राजपूत, बिलटु हांसदा,
मनोज तांती ,सुरज गौर, पप्पू उपाध्याय, मनोज शर्मा, रुपेश आहूजा, बबलू टू डू, संजय सिंह सरदार, बंटी महंती, करण कालिंदी, राजन टाइबरकर, सुनील गुप्ता ,सागर कानूनगो ,बलजीत सिंह, अमरिक सिंह, सोनू सिंह, रामचंद्र हांसदा अर्जुन हेंब्रम, सुनील मुर्मू, अभिषेक पंडा, पितांबर हांसदा, गोपाल हांसदा, रामचंदर सोरेन के अलावे कई साथियों का सहयोग रहा।
Comments are closed.