Jamshedpur Today News :प्रकाशपर्व के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी जी ने दिया सम्पूर्ण सिख कौम को तोहफ़ा- रविंदर सिंह रिंकू
jamshedpur
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रकाश पर्व के अवसर पर 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा करते ही सम्पूर्ण सिख समाज गौरवान्वित हो गया है। सिख समाज में एक खुशी की लहर है। प्रधानमंत्री के इस ऐतिहासिक फैसले के बाद झारखण्ड के भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविंदर सिंह रिंकू ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए पूरे सिख समाज को बधाई दी और कहा कि ‘आज़ाद भारत के इतने वर्षों के बाद जो कार्य किसी भी प्रधानमंत्री द्वारा नहीं किया वो मोदी जी ने कर दिया। सिख समाज के लिए इससे ज्यादा गौरवान्वित पल क्या होगा कि चार साहिबजादों की शहादत को अब पूरा देश ही नहीं अपितु समस्त विश्व जानेगा। मोदी जी ने न सिर्फ चार साहिबज़ादों की शहादत का मान रखा बल्कि प्रकाशपर्व के अवसर पर सिख कौम को एक अनमोल तोहफा दिया। मोदी जी के इस ऐतिहासिक फैसले के लिए मैं सारे सिख समाज की तरफ से उनका आभार व्यक्त करता हूँ।’
Comments are closed.