Jamshedpur Mathura Bagan Park Vivad:सुबोध श्रीवास्तव ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री के कारण नही हुआ है इस पार्क का विकास
जमशेदपुर ।
भारतीय जनतंत्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने मथुरा बागान पार्क के बारे में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री के भगिना दिनेश कुमार के दिए गये बयान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि मथुरा बागान पार्क के बारे में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री के भगिना दिनेश कुमार ने अनर्गल प्रलाप किया है और विकास योजनाओं के बारे में अपनी अज्ञानता का परिचय दिया है ।
उन्होंने कहा है कि यह पार्क उनके मामा श्री रघुवर दास ने टाटा स्टील और जुस्को को कहकर 20 से 25 लाख रुपए में बनवाया था। परंतु 2 वर्ष में उद्घाटन नहीं होने के कारण पार्क जर्जर हो गया है। इसके लिए वे आंदोलन करेंगे।
इस बारे में सच्चाई यह है कि इस पार्क को जुस्को द्वारा नही बल्कि झारखंड सरकार की नगर विकास निधि से जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा करीब ₹80 लाख रुपए के खर्चे पर रांची के ग्रीन पार्क नामक ठेकेदार एजेंसी से बनवाया गया है। जमशेदपुर Jnac के द्वारा वर्ष 2019 में जिन पूर्ण परियोजनाओं की सूची जारी की गई है ,इसमें इस योजना नाम भी क्रमांक 234 पर शामिल है। दिनेश कुमार जी के मामा श्री ने 2019 मे थोक के भाव से अपने ऑफिस में बैठक कर झारखंड की जिन सैकड़ों परियोजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन एक ही बार में कर दिया था, उनमें मथुरा बगान के इस पार्क का भी उद्घाटन हो गया था। विडंबना है कि ना तो पार्क के स्थल पर शिलान्यास का बोर्ड लगा है ना ही उद्घाटन का कोई बोर्ड लगा है। सच्चाई है कि इस पार्क को ठेकेदार ने जमशेदपुर अक्षेश को आज तक हैंड ओवर नहीं किया गया है। यानी दिनेश कुमार के मामा जी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां दिखाने के लिए बिना हैंडओवर लिए इस आधा-अधूरा बने पार्क का उद्घाटन दिखा दिया एवं उसे कागज पर पूर्ण दिखा दिया।
पार्क की बदहाली की जानकारी मिलने पर जमशेदपुर पूर्वी के वर्तमान विधायक 27.10.2021 को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मधुर बगान पार्क गए थे और इसकी बदहाली दूर करने के लिए जेएनएसी को पत्र लिखा था। यह पत्र संलग्न है और स्वतः स्पष्ट है। प्रश्न है कि अपने मामा श्री की गलती को दूसरे पर थोपने की कोशिश दिनेश कुमार कर रहे हैं। इस पार्क के प्राक्कलन का और इसमें हुए काम के वित्तीय और भौतिक प्रगति कि जांच कराने की मांग करते हैं। इससे पता चल जाएगा कि दिनेश कुमार के मामा श्री के कार्यकाल में कितना घपला हुआ है और मथुरा बागान पार्क की बदहाली का दोषी कौन है।
Comments are closed.