Jamshedpur today news : सांसद विद्युत वरण महतो ने आर सी पी एल डब्ल्यू ई(RCPLWEA) योजना के तहत कुल 130 सड़कों के मरम्मतिकरण का अनुशंसा किया
जमशेदपुर।
सांसद विद्युत वरण महतो ने आज पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित ग्रामीण सड़कों के की स्थिति को लेकर एक मैराथन बैठक ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता के कार्यालय में की। इस बैठक में सांसद श्री महतो ने सर्वप्रथम पूरे जिले के सड़कों की वस्तु स्थिति की समीक्षा की साथ ही विभाग के अभियंताओं से इस संबंध में जानकारी ली। साथ ही साथ उन्होंने उन्हें कई प्रकार के निर्देश भी दिए । कार्यपालक अभियंता ने सांसद श्री महतो को बताया कि कुल 39 सड़कों का टेंडर पी एम जी एस वाई के तहत किया जा चुका है जिनका मरम्मतिकरण होकर 5 वर्ष पूर्ण हो गया है। बैठक में सांसद ने इन पदाधिकारियों चर्चा करते हुए 64 अन्य सड़कों की सूची तैयार की जिनका मरम्मतिकरण किया जाना अत्यंत आवश्यक है। इसके अलावा पीएमजीएसवाई,बैच- 3 में कुल 190 किलोमीटर सड़कों का मरम्मतिकरण का प्रस्ताव भी तैयार किया गया, इसका अनुमोदन किया जाना है। इसके अतिरिक्त बैठक में सांसद श्री महतो ने आर सी पी एल डब्ल्यू ई(RCPLWEA) योजना के तहत कुल 130 सड़कों के मरम्मतिकरण का अनुशंसा किया । उल्लेखनीय है कि यह भी एक केंद्र संपोषित योजना है जिसमें उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के सड़कों का रखरखाव एवं मरम्मतिकरण किया जाता है । सांसद ने उन्हें इन सभी प्रस्तावों पर अविलंब कार्रवाई करने को कहा। इन सड़कों में पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी प्रखंड इनमें गुड़ाबांधा डुमरिया, मुसाबनी, घाटशिला,चाकुलिया, धालभूमगढ़, पोटका, पटमदा, बोड़ाम एवं जमशेदपुर प्रखंड के ग्रामीण सड़क सम्मिलित है । आज की बैठक में सांसद श्रीवास्तव के साथ महावीर महतो मुचिराम बाउरी एवं उनके निजी सचिव जसवंत महतो शामिल थे। जबकि विभाग की ओर से कार्यपालक अभियंता राजेश रजक, सहायक अभियंता राम प्रसाद सिंह, कनीय अभियंता सरोज कुमार,सुरेंद्र कुमार, कौशिक भगत, तापस महतो, जैक टूडू और मुकेश कुमार शामिल थे।
बैठक के पश्चात सांसद श्री महतो ने उम्मीद जाहिर किया की जल्दी ही इन सड़कों के मरम्मतीकरण से पूर्वी सिंहभूम के ग्रामीण सड़कों की स्थिति में मूलभूत परिवर्तन एवं सुधार होगा इसका सीधा लाभ ग्रामीण क्षेत्र के जनता को मिलेगा।
Comments are closed.