MADHUBANI NEWS ।
जन जागरण युवा समिति द्वारा संचालित जागरण संगीत कला महाविद्यालय, बाबू साहब चौक, मधुबनी में कंप्यूटर प्रशिक्षण का उद्घाटन, राजकीय शिक्षक सम्मान प्राप्त संगीत शिक्षक, डॉक्टर शिव नारायण मिश्र एवं एपीसीसी कंप्यूटर सेंटर के निर्देशक जिलानी मल्लिक द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर तथा फीता काटकर किया गया। अतिथि ने बताया कि वर्तमान समय में कंप्यूटर सीखना सभी के लिए आवश्यक है इसमें रोजगार के अवसर भी प्राप्त होते हैं l इस अवसर पर जागरण संगीत कला महाविद्यालय के छात्र-छात्रा शशि कुमार, शालिनी कुमारी ,रूपांजलि कुमारी ,आशा कुमारी, शीतल मिश्रा, मानसी मिश्रा, ममता पासवान ,सौंदर्य ,श्रेया कुमारी, सपना कुमारी, कन्हैया कुमार झा ,दीपू कुमार, प्रेरणा कुमारी ,कीर्ति मिश्रा शिखा कुमारी, खुशबू कुमारी अंजली मिश्रा ,नंदनी मिश्रा ,चंदा कुमारी सहित कई कलाकारों ने संगीत के मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए lऑर्गन पर शशि कुमार नाल पर ब्रज भूषण झा पेड पर प्रभाश झा हारमोनियम पर बिरजू कुमार मिश्र ने संगत किए ।मंच संचालन सपना कुमारी द्वारा किया गया कार्यक्रम व्यवस्था में दीपू कुमार, ऋषि कांत रावत ,देवेंद्र कुमार का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ ।कार्यक्रम की अध्यक्षता परमानंद मिश्रा द्वारा किया गया।
Comments are closed.