जमशेदपुर। तीन जनवरी से टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस का परिचालन नहीं होगा इसको लेकर अभी तक दक्षिण पूर्व रेल मुख्यालय में कोई आदेश नहीं है ।वही इस ट्रेन के परिचालन नहीं होने की सूचना से झारखंड के रहने वाले सिख समाज के लोगों में रेलवे के प्रति रोष देखा जा रहा है। वही इस कारण झारखण्ड के टाटानगर और बोकारो से रेल मार्ग से बिहार ,उत्तर प्रदेश और पंजाब की ओर जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा ।
वही इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी नीरज कुमार ने भी इस बात की पुष्टि की है कि फिलहाल टाटा अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस चलाने को लेकर कोई निर्देश नहीं जारी किया गया है निर्देश आने के बाद इसकी जानकारी दी जाएगी ।
मालूम हो कि झारखंड गुरुद्वारा के प्रधान सीजीपीसी के प्रमुख सरदार शैलेंद्र सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर 3 जनवरी से टाटा अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस चलने की सूचना दी थी। यह सूचना उन्होंने दक्षिण पूर्व रेलवे के डिप्टी चीफ कमर्शियल मैनेजर इंद्रानी बनर्जी के द्वारा शैलेंद्र सिंह को दिए गए पत्र के हवाले से दिया था ।
मालूम हो कि जाङे में होने वाले कोहरे के मद्देनजर रेलवे ने टाटा अमृतसर टाटा जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को तीन माह के लिए रद्द करने का फैसला लिया है वह इस ट्रेन के नहीं चलने से पंजाब जाने वाले सिख यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है क्योंकि टाटा से पहले से प्रतिदिन चलने वाली टाटा जम्मू तवी एक्सप्रेस का परिचालन अभी तक बंद है।
Comments are closed.