Jamshedpur Today News:मेनका व कुणाल ने नववर्ष पर जादूगोड़ा रंकिनी मंदिर में पूजा अर्चना की , जरुरतमंदो के बीच किया कम्बलों का वितरण
जमशेदपुर।
झारखंड के जमशेदपुर के भाजपा जादूगोड़ा मंडल के नेता कार्यकर्ताओं ने नए वर्ष का स्वागत अपने तरीके से किया . जादूगोड़ा के मंडल उपाध्यक्ष वर्धमान गुप्ता “टुन्नू “, महिला मोर्चा की जिला कोषाध्यक्ष, डोली मुखी, युवा मोर्चा की मंडल महामंत्री रतनी पात्रो के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में पोटका विधनासभा की पूर्व विधायक मेनका सरदार , एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुनाल सारंगी ने पहुँच कर मंदिर परिसर में उपस्थित जरुरतमंदो को कम्बलों का वितरण किया एवं कार्यकर्ताओं का उत्साह बढाया .
सबसे पहले मेनका सरदार एवं कुणाल सारंगी ने जादूगोड़ा के प्रसिद्द रंकिनी मंदिर में पहुँच कर पूजा अर्चना कर पूरे देश की सुख समृद्धि,खुशहाली एवं कोरोना मुक्ति की कामना की .
इसके बाद मंदिर परिसर में उपस्थित जरूरतमंद वर्गों के बीच 151 कंबलो का वितरण किया . उनके साथ वर्धमान गुप्ता , डोली मुखी , रतनी पात्रो , सीमा देवी ,लिटा राम मुर्मू ने भी जरुरतमंदो को कम्बल ओढाया एवं नव वर्ष की शुभकामनाएं दी .
इस मौके पर कुणाल सारंगी ने कहा की बीते दो साल बड़े ही त्रासदी भरे रहे हैं . कोरोना ने पूरे विश्व में काफी कहर बरपाया है . अभी तीसरी लहर का प्रवेश हो चुका है और झारखण्ड में इसके कई मामले सामने आये हैं . ऐसी स्थिति में हम सभी लोगों को ज्यादा जागरूक और सावधान रहने की जरुरत है . उन्होंने कम्बल वितरण के कार्यक्रम से जुड़े जादूगोड़ा के भाजपा नेताओं की इस पुनीत कार्य के लिए सराहना की एवं कहा की इस कार्यक्रम को समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों के सहयोग से और आगे ले जाएँ . ताकि समाज के अंतिम पायदान तक के लोगों को इसका लाभ मिल सके .
पूर्व विधायक मेनका सरदार ने कहा सभी झारखण्ड वासियों को नए वर्ष की शुभकामनाये दी और कहा की कोरोना की तीसरी लहर बहुत ही खतरनाक है इससे न केवल सावधान रहने की जरुरत है बल्कि भाजपा कार्यकर्ताओं को फिर से एक बार अपने आप को कोरोना वालेंटियर के रूप में ढाल कर समाज के लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है . ताकि इस त्रासदी से आम जनमानस को अधिक से अधिक बचाया जा सके .
इस कार्यक्रम में अर्चना सिंह , राजवीर कुमार ,निशा देवी ,संतोष सिंह ,मंडल महामंत्री राजीव मुखी ,पर्तिव कुमार ,रितेश राज ,दीपक माहुरी ,प्रकश मुखी , परमेंदु पात्रा ,शाकल ,समाजसेवी सलमा हंसदा समेत अन्य भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे .
Comments are closed.