Jamshedpur Break: अब भी मान जाइए जमशेदपुर ,घर में ही परिवार के साथ मनाए नया साल
आज आए 74 कोरोना पोजिटिव के मामले
जमशेदपुर।
शहर मे कोरोना के मामले मे एक एक वृद्धि हुई है।पूर्वी सिंहभूम के जिला प्रशासन से मिली जानकारी अनुसार आज जमशेदपुर मे कोरोना पोजिटिव के 74 मामले सामने आए है। इसके साथ जिले में कोरोना पोजिटिव की संख्या बढकर 119 हो गई है। उधर दुसरी ओर आज ठीक होने पर 15 लोगो को छुट्टी दे दी गई है। उधर आज मिले आकड़े अनुसार गोलमुरी थाना क्षेत्र के 16 मामले आए है। आज कदमा-4 , साकची – 4, जुगसलाई -7,बिष्टुपुर -9.सिदगोड़ा -3,टेल्कों-4, सोनारी -4, मानगो -7, बिरसानगर -2,बारीडीह-3. बागबेड़ा -2, टेल्को -5, सुदंरनगर -2 और चाकुलिया में दो कोरोना के मामले सामने आए है।वही इसे लेकर जिला प्रशासन काफी सर्तक हो गया है ।
वही बढते केसो को देखते हुए बिहार झारखण्ड न्यूज नेटवर्क आपसे अपील करता है कि आप बिना काम का घरो से नही निकले। निकले भी तो कोविड को लेकर राज्य सरकार के गाइडलाइन का पालन जरूर करे।मास्क जरूर लगाए।
Comments are closed.