जमशेदपुर।
सोना देवी विश्वविद्यालय किताडीह घाटशिला द्वारा शुक्रवार को 450 गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया ।मौके पर मौजूद अतिथियों में घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन जिले के ग्रामीण एसपी नाथू सिंह मीणा के साथ-साथ घाटशिला के एसडीओ सत्यवीर रजक डीएसपी मुसाबनी चंद्रशेखर आजाद घाटशिला बीडियो कुमार एस अभिनव सीओ राजीव कुमार समाजसेवी काली राम शर्मा आईसीसी वर्कर्स यूनियन के महासचिव ओमप्रकाश सिंह के साथ साथ सोना देवी ट्रस्ट के संस्थापक प्रभाकर सिंह उपस्थित थे अपने संबोधन में विधायक रामदास सोरेन ने मौजूदा हेमंत सोरेन सरकार की योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि हमारी सरकार गरीबों के प्रति पूरी तरह वचनबद्ध है और विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए प्रयत्नशील है घाटशिला के एसडीओ सत्यवीर रजक ने सोना देवी ट्रस्ट के कंबल वितरण के प्रयास की सराहना की कहा कि इस भीषण ठंड में गरीबों को कंबल मिलना एक राहत की बात है घाटशिला के बीडियो कुमार एस अभिनव ने कहा कि सरकार जहां तक नहीं पहुंच पाती है वहां ऐसे कंबल वितरण कार्यक्रम गरीबों को राहत पहुंचाते हैं मौके पर घाटशिला के उपप्रमुख श्रवण अग्रवाल जिला पार्षद पूर्णिमा कर्मकार के साथ-साथ अशोक अग्रवाल निर्मल झुनझुनवाला राजेश गुप्ता रोहित सिंह धर्मेंद्र सिंह के साथ-साथ काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन रवि प्रकाश सिंह ने किया
Comments are closed.