Jamtara News :सरकार के दो वर्ष पूरा होने पर विकास मेला का आयोजन, 57 करोड़ की परिसंपत्ति बंटी, 30 करोड़ की योजनाओं का हुआ शिलान्यास

139

जामताड़ा।
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गांधी मैदान में विकास मेला का आयोजन किया गया। जिलास्तरीय विकास मेला में 172 लाभुकों के बीच 57 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण किया गया। साथ ही लगभग 30 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया गया। वहीं जिला एवं राज्य स्तर पर कुल 572 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण एवं शिलान्यास किया गया।

बता दें कि बुधवार को राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में प्रदेश के सभी जिलों में विकास मेला का आयोजन किया गया है। इसी के तहत जामताड़ा गांधी मैदान में जिला स्तरीय विकास मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार सिन्हा और जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया। विकास मेला में सभी विभागों के द्वारा स्टॉल लगाए गए थे। इन स्टॉल के माध्यम से सभी जनता को हर एक विभाग की जानकारी दी गई। साथ ही लाभुकों के बीच करोड़ों रुपए की परिसंपत्ति का भी वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे थे।

वही कोविड-19 को लेकर विशेष सतर्कता बरती गई। साथ ही विकास मेला में ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड-19 का टीकाकरण किया जा सके इसे लेकर शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें लाभुकों को कोविड-19 का टीका दिया गया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More