Jamshedpur Today News:सुरक्षा और बचत श्रेणियों में टाटा एआईए लाइफ का मजबूत प्रदर्शन

131

जमशेदपुर। टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (टाटा एआईए लाइफ), जो इंडिविजुअल वेटेड न्यू बिजनेस प्रीमियम (आईडब्ल्यूएनबीपी) के मामले में देश की अग्रणी जीवन बीमा कंपनियों में से एक है, ने वित्त वर्ष 2022 की पहली छमाही के परिणामों की घोषणा की है। बीमाकर्ता ने वित्त वर्ष 22 की पहली छमाही में 1,593 करोड़ रु. की आईडब्ल्यूएनबीपी आय दर्ज कराई, वित्त वर्ष 21 की पहली छमाही के 1,280 करोड़ रु. की तुलना में 24.5 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि। वित्त वर्ष 22 की दूसरी तिमाही में, आईडब्ल्यूएनबीपी की वृद्धि और भी बेहतर 39 प्रतिशत (1,027 करोड़ रु.), जबकि वित्त वर्ष 21 की दूसरी तिमाही में यह 741 करोड़ रु. थी। प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए, नवीन तहिलयानी, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, टाटा एआईए लाइफ ने कहा कि सुरक्षा और बचत श्रेणियों में हमारा मजबूत प्रदर्शन इस बात का प्रमाण है कि हमारे ग्राहकों ने हम पर भरोसा किया है। हम सर्वाेत्तम जीवन बीमा समाधान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो सुविधाजनक सेवा और आसानी से सुलभ प्लेटफॉर्म द्वारा समर्थित हैं। हम भविष्य में और अधिक नवीन समाधान पेश करेंगे जो हमारे ग्राहकों की विभिन्न जीवन, धन और स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करेंगे। टाटा एआईए लाइफ सभी महत्वपूर्ण उपभोक्ता मानकों पर बहुत अच्छा प्रदर्शन देना जारी रखे हुए है। कोविड-19 महामारी के प्रतिकूल प्रभाव के बावजूद पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 87.10 प्रतिशत की तुलना में 13वें महीने की निरंतरता 88.50ः रही। वित्त वर्ष 21 में, इसने 98.02 प्रतिशत का व्यक्तिगत मृत्यु दावा निपटान अनुपात दर्ज किया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More