जामताड़ा।
कोविड-19 महामारी के कारण सिर्फ झारखंड ही नहीं पूरा देश और विश्व परेशान रहा है। लगभग डेढ़ साल इस महामारी से निपटने में ही पूरा विश्व परेशान रहा है। ऐसी परिस्थिति में स्थिति संभालते ही हेमंत सोरेन सरकार ने बेहतर काम किया है, और सरकार अपना 2 साल पूरा कर रही है। यह कहना था सुबे के कल्याण मंत्री चंपई सोरेन का। मंगलवार को रानीगंज में आयोजित माझी परगना सम्मेलन के दौरान उन्होंने यह बाते कहीं।
मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि पेंशन के लक्ष्य का जो लिमिटेशन था हेमंत सोरेन सरकार ने उसे तोड़ने का काम किया है। अब जो भी आवेदन देगा उसका विधवा पेंशन हो, विकलांग पेंशन हो, वृद्धा पेंशन हो उसका लाभ दिया जाएगा।
विपक्ष द्वारा सरकार पर विश्वासघात का आरोप लगाने के सवाल पर मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि विपक्ष का काम है आरोप लगाना। लेकिन इतनी सारी काम हेमंत सोरेन सरकार में हुई यह विपक्ष को नहीं दिख रहा है। कोरोना महामारी में हेमंत सरकार ने अन्य राज्यों में फंसे लोगों को झारखंड बुलाने का काम किया क्या यह काम नहीं था। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि बीते सरकार ने 5 साल पूरा किया उसमें क्या दूध की नदी बहा दी। हेमंत सोरेन सरकार आदिवासी, मूलवासी सहित सभी झारखंड के लोगों के ही को लेकर सोच रही है और आने वाले समय में बेहतर काम करेगी।
पंचायत चुनाव पर उन्होंने कहा कि कोरोना समाप्त होते ही पंचायत चुनाव करा दिया जाएगा। झारखंड के अलावा और भी कई राज्य है जहां पंचायत चुनाव एक्सटेंड किया गया है। माझी परगना सम्मेलन के दौरान धर्मगुरु लश्कर सोरेन ने बतौर मुख्य अतिथि कल्याण मंत्री चंपई सोरेन को धोती की पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया जिसमें मंत्री अपने परिवार के सदस्यों के साथ शामिल हुए और प्रार्थना किया।
Comments are closed.