Indain railwey Irctc: यात्रीगण ध्यान दें 29 दिसबंर को हावङा से खुलने वाली इस्पात एक्सप्रेस टाटानगर तक ही आएगी
जमशेदपुर । दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर डिवीजन अंतर्गत बड़ाबंबो और चक्रधरपुर स्टेशन के बीच होने वाले तकनीकी कार्य को देखते हुए 29 दिसंबर को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12871 हावङा- टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस टाटानगर तक ही आएगी ।टाटानगर से आगे इस ट्रेन को रद्द कर दिया गया है । इसे लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। वहीं इसी ट्रेन को गाड़ी संख्या 12872 बनाकर हावड़ा के लिए रवाना कर दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर इस वजह से 29 दिसंबर को टिटलागढ़ से हावड़ा को जाने वाली गाड़ी संख्या 12872 टिटलागढ़ हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस राउलकेला तक ही आएगी। वहीं से उसे वापस गाड़ी संख्या 12871 बनाकर टिटलागढ़ के लिए रवाना कर दिया जाएगा यह ट्रेन राउलकेला से आगे रद्द रहेगी।वही रेलवे के द्वारा एका एक ट्रेन रद्द किए जाने से प्रतिदिन यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा और इस वजह से उनमें नाराजगी देखी जा रही है।
Comments are closed.