जामताड़ा।
रविवार को जामताड़ा थाना क्षेत्र के बुधुडीह गांव से एक डेढ़ वर्षीय बच्चा का अपहरण हो गया है। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी बच्चे का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। उसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया था जिसे काफी मशक्कत के बाद जाम हटवाया गया लगभग दो ढाई घंटे तक जाम बनी रही बाद में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार के समझाने बुझाने के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम हटाया और आवागमन प्रारंभ करवाया गया।
बता दें कि रविवार की देर शाम तक पुलिस स्थानीय लोगों के साथ घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र का मुआयना किया और बच्चों को ढूंढने का प्रयास किया था। लेकिन जब बच्चे के बारे में कोई सूचना नहीं मिली तो सोमवार की सुबह परिजनों और आक्रोशित स्थानीय लोगों ने जामताड़ा-नारायणपुर मुख्य सड़क को बुधुडीह गांव के पास जाम कर दिया। सड़क जाम होने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार खड़ी हो गई है। वही मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है और जाम हटाने के लिए परिजनों और लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे। बाद में इसकी जानकारी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार को दी गई। सूचना मिलने के बाद वे मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया।
Comments are closed.