Jamshedpur।
समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्यों के लिए एवं कोरोना बंदी के दौरान विशेष अभियान चलाकर जरूरतमंद , गरीब , बेसहारा लोगों , अनाथ बच्चों , गरीब महिलाओं और कुष्ठ आश्रम के निवासियों के बीच महत्वपूर्ण सेवा खाद्य सामग्री के सामान के लिए सामाजिक संस्था “सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति” बिहार झारखंड की अध्यक्षा जमशेदपुर झारखंड की निवासी रानी गुप्ता को सम्मानित किया गया दिल्ली SHO अन्तरिक्ष आलोक, प्रशासनिक पद अधिकारी के हाथों सौजन्य से आज दिनांक 26 दिसंबर 2021 को एसएचओ – रविंद्र कुशवाहा, अंतरिक्ष आलोक जनकपुरी -दिल्ली के कर कमलों से अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर समारोह के दौरान सम्मानित किया गया ।इस दौरान न्यूज़ चैनल के समस्त पदाधिकारी एवं अधिकारी जिनमें मुख्य रुप से निदेशक कमल सागर , कमलजीत सिंह, कार्यपालक निदेशक रवि यादव , कानूनी सलाहकार प्रदीप कादयान एवं चैनल के अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम दिल्ली की जनकपुरी (ईस्ट) में चैनल के प्रशासनिक विभाग के प्रमुख द्वारा आयोजित हुआ।
Comments are closed.