Jamshedpur Today News :राज्य की हेमंत सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा ने जारी की विफलताओं की फेहरिस्त, कहा- झूठ और लूट के दो साल, जनता बेहाल।
दो वर्ष के कार्यकाल में महागठबंधन सरकार ठगबंधन की सरकार साबित हुई, युवा, महिला, किसान सभी के साथ हुआ विश्वासघात: गुँजन यादव
जमशेदपुर। झारखंड राज्य में झामुमो नीत यूपीए सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर सूबे की मुख्य विपक्षी दल भाजपा हेमंत सरकार की नाकामियों को लेकर हमलावर हो गयी है। प्रदेश में हेमंत सरकार के दो वर्ष को भाजपा ने लूट और झूठ के दो साल बताते हुए दर्जनों विफलताओं को सामने रखा है। हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली हेमंत सरकार के दो साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर महानगर ने रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में आरोप पत्र जारी कर सरकार के दो वर्षों की नाकामियां गिनाई। भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने हेमंत सरकार को कई मुद्दों पर घेरा। प्रेस को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गुँजन यादव ने कहा कि राज्य में सिद्धांतहीन, दिशाहीन एवं अवसरवादी हेमंत सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष बेहद कष्टकारक तथा निराशाजनक हैं। दो वर्षों में जहां एक ओर राज्य ने अराजकता, कुशासन, भ्रष्टाचार एवं अक्षम शासन को देखा है तो वहीं दूसरी ओर राज्य ने एक ऐसे विश्वासघाती मुख्यमंत्री को देखा है, जिसने युवाओं, किसानों, महिलाओं एवं आदिवासियों के हितों पर प्रहार किया। राज्य में ऐसे मुख्यमंत्री काम कर रहे हैं जो जनहित को ताक पर रखकर परिवारवाद को बढ़ावा देते हैं। लोकतांत्रिक व्यवस्था में सरकार अपने सुशासन से जनता को सुरक्षा प्रदान करती है परन्तु वर्तमान हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार लोगों का भयादोहन कर रही है। उन्होंने दो वर्ष के कार्यकाल को हर मोर्चे पर विफल और भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी सरकार बताते हुए कहा कि झामुमो, कांग्रेस एवं राजद की गठबंधन सरकार भ्रष्टाचार में पूरी तरह संलिप्त है। सरकार के संरक्षण में भ्रष्टाचारियों को लूट की खुली छूट मिली हुई है। सरकार के मंत्री, विधायक द्वारा टेंडर मैनेज किया जाना सरकार के भ्रष्ट आचरण को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वरा नियुक्ति वर्ष की बात हवा-हवाई साबित हुई और नियुक्ति वर्ष युवाओं की नौकरी छीनने वाला वर्ष बन गया। उन्होंने जेपीएससी के मामले में सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जेपीएससी में सरकार भ्रष्टाचारियों के साथ मिलकर प्रतिभावान छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री के विधानसभा क्षेत्र से क्रमवार छात्रों का उतीर्ण होना संयोग नही बल्कि सोची-समझी साजिश है। उतीर्ण 49 छात्रों के ओएमआर शीट ना मिलना और फिर उन्हें अनुत्तीर्ण बताना साबित करता है कि पूरी दाल ही काली है। गुँजन यादव ने जिले में ठप्प पड़े विकास कार्यों को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि आज शहर में रघुवर दास के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के दौरान सम्पन्न हुए विकास कार्य उद्घाटन की बात जोह रहे हैं, लेकिन कोई सुध लेने वाला नही है। जुगसलाई आरओबी निर्माण समेत दो वर्ष बाद भी धालभूमगढ़ एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का प्रारंभ ना होना दर्शाता है कि हेमंत सरकार की विकास कार्यों के प्रति कोई दिलचस्पी नही है। जिलाध्यक्ष अध्यक्ष गुंजन यादव ने हेमंत सरकार को वर्ष में पांच लाख युवाओं को रोजगार के वादे याद दिलाते हुए कहा कि वादा पूरा नहीं होने पर राजनिति से सन्यास लेने की घोषणा शहीद निर्मल महतो के पुण्यतिथि पर कही थी। एक शहीद के नाम पर राजनीति कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अब तक युवाओं के साथ धोखा ही किया है। रोजगार नहीं देने पर बेरोजगारी भत्ते के रूप में 5000 और 7000 रूपये देने की घोषणा की गई थी लेकिन एक रुपया नहीं मिला। हेमंत सरकार के संरक्षण में अवैध खनन पूरे प्रदेश में जोरों पर है। उन्होंने झारखंड में केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में पीएम आवास योजना सहित दर्जनों केंद्रीय योजनाओं पर राज्य सरकार का रवैया चिंताजनक है। उन्होंने बढ़ते आपराधिक घटना, गिरती स्वास्थ्य व्यवस्था एवं महिला अपराध पर भी हेमंत सरकार पर निशाना साधा।
प्रेस वार्ता के दौरान जिला महामंत्री अनिल मोदी, महामंत्री राकेश सिंह एवं जिला मीडिया प्रभारी प्रेम झा मुख्यरूप से उपस्थित थे।
Comments are closed.