Jamshedpur Today News :अटल जी की 97वीं जयंती पर गोलमुरी में महारक्तदान शिविर में 373 यूनिट रक्त संग्रहित

● अटल जी के आदर्श और व्यक्तित्व सदियों तक हमें प्रेरणा देते रहेंगे : रघुवर दास

254

jamshedpur

झारखंड के भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 97वें जयंती को ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाते हुए गोलमुरी स्थित केबुल वेलफेयर क्लब में महारक्तदान शिविर का आयोजन संपन्न हुआ। शनिवार सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अटलजी की जयंती पर प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाली इस शिविर को लेकर रक्तदाताओं में उत्साह देखा गया। शिविर में कुल 373 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। इससे पहले, बतौर मुख्यातिथि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कार्यक्रम का विधिवत उद्धाटन किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद विद्युतवरण महतो, पूर्व विधायक मेनका सरदार, कुणाल षाड़ंगी उपस्थित रहें। मुख्यातिथियों ने अटल जी के छवि चित्रों पर पुष्प अर्पित कर नमन किया, वहीं द्वीप प्रज्वलित कर शिविर का विधिवत शुभारंभ हुआ। पूरे आयोजन स्थल को अटल जी के चित्रों और कट आउट से सजाया गया था जो अटल जी के मौजूदगी को दर्शा रहे थे। कार्यक्रम को संबोधित करने के क्रम ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड के जनक श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी सूर्य की तरह अपना प्रकाश बिखेरते रहेंगे। उनके आदर्श और व्यक्तित्व सदियों तक हमें प्रेरणा देते रहेंगे। झारखंड निर्माण के लिए हम सदा अटल जी के ऋणी रहेंगे। उनकी अनंत स्मृतियां हैं, जिन्हें पन्नों में समेटना संभव नहीं। इस अवसर पर भाजपा जमशेदपुर महानगर के पूर्व अध्यक्ष दिनेश कुमार ने अटलजी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शांत स्वभाव एवं सादगी से भरे जीवन ने वाजपेयी जी को पूरे विश्व में लोकप्रिय नेता बनाया। उनका सम्पूर्ण जीवन भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए सदैव प्रेरणास्रोत हैं। रक्तदान शिविर में पहली बार रक्तदान कर रहे युवकों व महिलाओं की अच्छी भागीदारी रही।

● इनकी रही सहभागिता
रक्तदान शिविर में भाजपा के आला नेताओं सहित मंडल स्तरीय कार्यकर्ताओं ने भी शिरकत किया जिनमें मुख्य रूप से पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व विधायक मेनका सरदार, कुणाल षाड़ंगी,प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा,पूर्व जिलाध्यक्ष ब्राम्हदेव नारायण शर्मा,चंद्रशेखर मिश्रा,देवेंद्र सिंह,अभय सिंह, रामबाबू तिवारी,समाजसेवी शिवशंकर सिंह, मुन्ना अग्रवाल, वरिष्ठ नेताओ में मिथिलेश सिंह यादव,राजकुमार सिंह, खेमलाल चौधरी, गुरुदेव सिंह राजा, कल्याणी शरण, कुलवंत सिंह बंटी, हलधर नारायण शाह,कमलेश सिंह, सुदीप्तो डे राणा,भूपेंद्र सिंह,चितरंजन वर्मा,राकेश सिंह, बारी मुर्मू,सुधांशू ओझा, अनिल मोदी, प्रोबिर चटर्जी राणा, पप्पू मिश्रा, श्रीराम प्रसाद, हेमंत सिंह,बबलू गोप,दीपक झा,अजय सिंह,सुरेश शर्मा,ध्रुव मिश्रा,कृपा सिंधु महतो,मुची राम बाउरी, काजू सांडिल्य, निसार अहमद, संतोष ठाकुर, अखिलेश चौधरी,अमरेंद्र पासवान,हेमेंद्र जैन, चंचल चक्रवर्ती, राजेश सिंह, संजय तिवारी, संजय सिंह,प्रशांत पोद्दार,फातिमा साहिन, सानंद प्रधान, राम सिंह मुंडा, संजीव सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, सुशांतो पांडा,अंकित आनंद, राजपति देवी, पुष्पा तिर्की, नीलू झा, रश्मि भारद्वाज,सोनिया साहू, सरस्वती देवी, शीलू साहू, रंजीता खेड़ा, वंदना साहू, सीता सिंह, संजना साहू, जीता दास, अंजलि सिंह, गुरुचरण सिंह बिल्ला, सतबीर सिंह सोमू, जितेंद राय, अप्पा राव,आदि काफी संख्या में पुराने एवं नए कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में जिन लोगो ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उनमे अमरजीत सिंह राजा, अशोक सामंत, बंटी अग्रवाल, पप्पू उपाध्याय, सुरेंद्र सिंह शिंदे,अमिश अग्रवाल, रंजीत सिंह, दीपक सिंह, नरेंद्र सिंह, रिसभ सिंह, सन्नी सिंह चौहान, संदीप एच, भरत बेहरा, लक्ष्मण बेहरा, दलबीर सिंह,मोहम्मद इक़बाल, पंकज शर्मा, हेमन्त अग्रवाल, आदि कार्यकर्ता।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More