Merry Christmas 2021 : Jharkhand Cm हेमन्त सोरेन आर्चबिशप हाउस पहुंचे, राज्य वासियों को क्रिसमस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी

168

Ranchi।

झारखंड मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन क्रिसमस की पूर्व संध्या के अवसर पर आज रांची के पुरुलिया रोड स्थित आर्चबिशप हाउस में बालक प्रभु यीशु के दर्शन किए। इस मौके पर मुख्यमंत्री एवं आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो ने साथ मिलकर केक काटा। मुख्यमंत्री ने आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो को क्रिसमस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने मसीही समाज सहित राज्य वासियों को प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन ‘क्रिसमस’ की बधाई और शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने प्रभु यीशु से सभी लोगों के लिए अमन-चैन तथा सुख, समृद्धि की कामना की।

एहतियात बरतते हुए क्रिसमस मनाने की अपील*

मुख्यमंत्री ने राज्य वासियों से कोरोना संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए एहतियात के साथ क्रिसमस त्यौहार मनाने की अपील की। मौके पर प्रेस-मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि क्रिसमस खुशियां बांटने वाला त्यौहार है। इस दिन को उत्साह, उमंग और खुशी के साथ मनानी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्रिसमस त्यौहार मनाया जा रहा है, लेकिन परिस्थितियां थोड़ी विपरीत है। कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नही है, ऐसे में अपनी परंपरा को अक्षुण्ण रखते हुए घर-परिवार के साथ मिलकर इस त्यौहार को मनाएं साथ ही  कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन अवश्य करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड वासियों ने वैश्विक महामारी काल में जो उदाहरण पेश करने का काम किया है, आगे भी हमें इस उदाहरण को और मजबूती से पेश करने

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More