Jamshedpur Today News :अटल जी की स्मृति में केबल वेलफेयर क्लब में रक्तदान शिविर कल, तैयारियां पूरी, दिनेश कुमार ने चलाया जनसंपर्क अभियान
Jamshedpur।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महानगर जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार की अगुआई में प्रतिवर्ष पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित होने वाली रक्तदान शिविर की तैयारियां पूरी कर ली गई है। गोलमुरी अंतर्गत टिनप्लेट स्थित केबल वेलफेयर क्लब सभागार में कल 25 दिसंबर की सुबह 9 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। पूर्वाह्न 10:30 बजे बतौर मुख्यातिथि सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास रक्तदान शिविर का विधिवत उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय सांसद विद्युत वरण महतो की गरिमामई उपस्थिति होगी। सम्मानित अतिथि के रूप में पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, मेनका सरदार सहित महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष कल्याणी शरण, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष गुरुदेव सिंह राजा सहित अन्य रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाएंगे। शिविर के लिए जमशेदपुर भाजपा वर्तमान एवं सभी पूर्व जिलाध्यक्षों सहित तमाम वर्तमान एवं पूर्व मंडल कमिटियों को भी निमंत्रण भेजी गई है। विदित हो कि दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को काफ़ी समय से भाजपा सुशासन दिवस के रूप में स्मरण करती रही है। सम्बंधित जानकारी पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने दिया।
● रक्तदान शिविर को लेकर चलाया जनसंपर्क
पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने स्वयं शुक्रवार को रक्तदान शिविर को सफ़ल बनाने के लिए जनसंपर्क और जागरूकता अभियान चलाया। उनके साथ गोलमुरी मंडल भाजपा के भाजपाजनों ने भी बाज़ार और डोर-टू-डोर दस्तक देककर लोगों से रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया।
Comments are closed.