Entertainment News
काली दास पाण्डेय
सनशाइन म्यूजिक के बैनर तले निर्मित म्यूजिक वीडियो ‘घुंघरू टूट गए’ क्रिसमस के अवसर पर संगीतप्रेमियों को एक नई सौगात के रूप में बॉलीवुड के चर्चित युवा निर्देशक राजीव एस रुइया दे रहे हैं। करण मेहरा और रुतवी पटेल अभिनीत इस म्यूजिक सिंगल के गीतकार व संगीतकार राजेन्द्र शर्मा हैं और स्वर दिया है सिंगर जावेद अली ने। म्यूजिक वीडियो ‘घुंघरू टूट गए’ 25 दिसंबर को रिलीज होगी।
Comments are closed.