Jamshedpur Today News :जरूरतमंदों के आशीर्वाद में ही परमात्मा निवास करते है : काले
*कंबल प्राप्त कर खिल उठते है चेहरे,हरहर महादेव सेवा संघ का कंबल सेवा जारी
Jamshedpur
शीतलहरी में ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से हरहर महादेव सेवा संघ की ओर से कंबल वितरण अभियान जारी रखते हुए संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में छायानगर, ह्युमपाईप,इसप्लांट बस्ती, बर्मामाइंस,नीलडीह, टेल्को,10नंबर बस्ती, गोलमुरी सहित साकची संघ कार्यालय में सैकड़ों जरुरतमंद एवं । बुजुर्गों के बीच कंबल सेवा किया गया।
इस मौके पर अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि हर व्यक्ति का धर्म है सेवा करना जिसे जितनी शक्ति ईश्वर ने दी है उस हिसाब से ही परोपकार करने के लिए समय, चिंतन एवं अर्थ जरुरतमंदों के लिए निकालना श्रेष्ठ मार्ग है। काले ने सभी का आशीर्वाद माँगा और कहा कि बिना आपके आशीर्वाद से ऐसे कार्यों को जारी नहीं रखा जा सकता , यह सुनते ही सभी जरूरतमंदों ने दोनो हाथ उठाते हुए प्रभु से संस्था के सभी सदस्यों के किये मंगलकामनाएँ की और खूब आशीर्वाद दिया।
इस मौके पर त्रिनाथ मुखी, शेखर मुखी,बिटटू मुखी,आशीष मुखी,रोहन मुखी, संतलाल पाठक,डी सत्यनारायण,पदमा देवी, सुभद्रा चक्रवर्ती, नारायण दास,हरजीत साहनी,मनीष श्रीवास्तव, धीरज चौधरी, मुकेश सिंह,कंचन बाग,दीपक मुंडा,अनिल कुमार कंडी,अमित दास,हेमंत बाग,चंचल बाग,केशव साहू,सुनील प्रमाणिक,लालटू नामता,अमित मोदक,बबलु भुइंया,अशरफ अली अंसारी, जूगुन पांडे, महेश मिश्रा, प्रिंस सिंह, विक्रम ठाकुर, संतोष यादव, बिट्टू मिश्रा, कार्तिक जुमानी, मोहन दास, सूरज चौबे,मनू ढोके एवं अन्य मुख्य रूप से मौजूद रहे
Comments are closed.