Indian Railways Irctc : झारखंड से बंगाल, छत्तीसगढ और महाराष्ट्र जाना होगा मुश्किल , कई ट्रेंनो को किया गया रद्द, देखें लिस्ट
झारखंड से बंगाल, छत्तीसगढ और महाराष्ट्र जाना होगा मुश्किल , कई ट्रेंन रद्द, देखें लिस्ट
रेल समाचार।
एक बार फिर झारखंड के यात्रियों को बंगाल , छत्तीसगढ और महाराष्ट्र ट्रेंन से जाने में मुश्किल का सामना करना पड़ेगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विलासपूर डिवीजन में होने वाले कार्य को देखते हुए इस मार्ग में चलने वाली करीब 22 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसको लेकर रेलवे के द्रारा अधिसुचना जारी कर दी गई है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा बिलासपुर डिवीजन के अंतर्गत ब्रजराजनगर -ईब स्टेशनों के बीच चौथी लाइन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा उसी मद्देनजर 24 से 30 दिसंबर तक इन मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है । इसका असर सबसे ज्यादा हावड़ा से टाटानगर होकर छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र जाने वाली ट्रेनों पर होगा। वही इस दौरान यात्रियों को कोई परेशानी नही हो उसे लेकर गाड़ी संख्या 12834 हावड़ा – अहमदाबाद एक्सप्रेस को 24 दिसबंर से 30 दिसबंर तक झारसुगोड़ा -रायगढ के बीच पैसेजर बन कर चलेगी।
यात्रियों को होगी परेशानी
वही एक बार फिर ट्रेनों को रद्द किए जाने से उस मार्ग पर चलने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। क्योकि 24 दिसबंर के बाद कई स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टी हो रही है। उसके कारण कई लोगो ने बाहर जाने के लिए टिकट को बुक करा लिया था। लेकिन एका एक ट्रेन को रद्द किए जाने से लोगो को यात्रा रद्द करने के अलावे कोई चारा नही है। वही एका एक ट्रेन को रद्द किए जाने से यात्रियों मे नाराजगी देखी जा रही है।
Comments are closed.