जामताड़ा।
बुजुर्गों का एकाकीपन दूर करने और एक बेहतर माहौल देने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे एल्डर्स क्लब की मुहिम एक पड़ाव और आगे बढ़ गया। मंगलवार को मुख्यालय स्थित जामताड़ा प्रखंड परिसर में एल्डर्स क्लब का उद्घाटन डीसी फैज अक अहमद मुमताज एवं एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन के साथ ही यह एल्डर्स क्लब बुजुर्गों को सौंप दिया गया और इसके लिए एक कमेटी भी गठित की गई है। जिसमें बुजुर्गों को हीं शामिल किया गया है।
एल्डर्स क्लब में बुजुर्गों के लिए पुस्तकें, कैरम बोर्ड, टीवी इत्यादि मनोरंजन के कई साधन उपलब्ध कराए गए हैं। साथ ही इन बुजुर्गों को टहलने के लिए प्रखंड परिसर में पार्क भी बनाया जा रहा है। डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने कहा कि इससे बुजुर्गों का एकाकीपन दूर होगा और एक जगह बैठकर राय मशविरा करेंगे। सरकारी योजनाओं की जानकारी अपने अपने क्षेत्र में लोगों से शेयर करेंगे। साथ ही समय-समय पर जिला प्रशासन भी उनके अनुभव और विचारों को जिला के विकास कार्यों में उपयोग करेगी।
वहीं एसपी दीपक सिन्हा ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है। पहले प्रखंड मुख्यालय में इसकी शुरुआत की जा रही है। समय के साथ इसको विस्तार किया जा सकता है। यह बुजुर्ग आने वाले समय में अपने अनुभव को शेयर करेंगे और भटक रहे युवाओं को सही दिशा में लाने की दिशा में प्रयास करेंगे। इस दिशा में पुलिस प्रशासन भी इनका सहयोग लेगी और जामताड़ा में युवाओं में आ रहे भटकाव को रोकने का प्रयास किया जाएगा।
Comments are closed.