Jamshedpur Today News :माइनिंग विभाग की ताबड़तोड़ छापामारी
अवैध रूप से बिना चालान के मामले में सात वाहन ज़ब्त
जमशेदपुर : जिला खनन पदाधिकारी मोहम्मद नदीम सैफी को लगातार गुप्त सूचना मिल रही थी कि बिना चालान के अवैध रूप से खनिज पदार्थों का परिचालन किया जा रहा है इसी गुप्त सूचना के आधार पर माइनिंग इंस्पेक्टर राहुल कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर 17 दिसंबर के रात्रि से 18 दिसंबर तक लगातार विभिन्न जगहों में छापामारी की गई जिसमें टाटा हाता मुख्य मार्ग पर तीन हाईवा को जप्त किया गया, जिसमें पत्थर चिप्स 700 सेफ्टी, पराक्सोनाइट् 33. 30 एम टी एवं बालू 700 सेफ्टी लदा था तीनों वाहनों को जप्त कर सुंदर थाना को सुपुर्द कर दिया गया वही मरीन ड्राइव सोनारी में छापामारी की गई जिसमें दो हाईवा बालू ज़ब्त किया गया | जिसमें लगभग 2000 सेफ्टी दोनों हाईवा में बालू लदा था 18 दिसंबर की सुबह टाटा हाता मुख्य मार्ग में सुंदर नगर थाना के समीप दो हाईवा जब किया गया जिसमें 11 सौ सेफ्टी पत्थर चिप्स लदा है सभी वाहनों को जप्त कर संबंधित थाना को सुपुर्द कर दिया गया है माइनिंग इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने बताया कि बड़े पैमाने पर रात के अंधेरे में अवैध रूप से बिना चालान के परिवहन किया जा रहा है | अभियान लगातार जारी रहेगी और इस तरह के वाहनों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी |
Comments are closed.