जामताड़ा।
नाला प्रखंड अंतर्गत बांदो क्रिकेट क्लब की ओर से बांदो यज्ञ मैदान में दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत जामताड़ा के पूर्व अध्यक्ष सह भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल उपस्थित थे। कार्यक्रम से पूर्व सेना प्रमुख दिवंगत बिपिन रावत एवं दुर्घटना में दिवंगत हुए उनके धर्मपत्नी स्वर्गीय मधुलिका सिंह, सैनिकों एवं क्रू मेंबर को याद करते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया। तत्पश्चात राष्ट्रगान के उपरांत टूर्नामेंट का विधिवत फीता काटकर शुभारंभ मुख्य अतिथि वीरेंद्र मंडल के द्वारा किया गया। उद्घाटन के क्रम में भारी संख्या में स्थानीय लोग भाजपा समर्थक एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे।
मौके पर मंडल ने कहा कि क्रिकेट आज लोकप्रिय खेल है। स्थानीय स्तर पर हमारे क्रिकेट से जुड़े प्रतिभावान खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है उन्हें केवल एक उचित प्लेटफार्म की आवश्यकता है। बांदो क्रिकेट क्लब ने इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन करके खिलाड़ियों को एक उचित प्लेटफार्म देने का काम किया है जो सराहनीय है। क्रिकेट क्लब के सभी सदस्यों का सराहना करते हुए कहा कि बांदो क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित टूर्नामेंट से यहां युवाओं को खेल के प्रति रुचि बढ़ेगा एवं युवाओं को प्रेरणा भी मिलेगा।
उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने का संदेश दिया। उपस्थित दर्शकों से भारी संख्या में पहुंचकर खेल एवं खिलाड़ियों को समर्थन करने के लिए प्रसन्नता व्यक्त किया। मौके पर भाजपा जिला महामंत्री प्रभास हेम्ब्रम, जिला भाजपा उपाध्यक्ष तापस भट्टाचार्य, खैरा मंडल अध्यक्ष नीपेन सिंह, किसान मोर्चा अध्यक्ष अभय सिंह, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष रंजीत यादव, दिलीप हेंब्रम, संतोष सिंह, देवेंद्र नाथ मांझी, संजय सिंह, भोला नाथ सिंह, कृष्ण चंद्र सिंह, गोपीनाथ सिंह, उज्जवल सिंह, चंद्रशेखर सिंह सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे।
Comments are closed.