Jamshedpur Today News : बढती ठंड को देखते हुए JNAC नें की अलाव की व्यवस्था, जानें कहां कहां रहेगी अलाव की व्यवस्था
जमशेदपुर।
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी श्री कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को नगर मिशन प्रबंधक सलिल तिर्की एवं नगरीय प्रशासन निदेशालय, नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा आश्रय गृह चलाने हेतु चयनित एजेंसी के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साकची मार्केट, बिस्टुपुर मार्केट, एमजीएम अस्पताल में फुटपाथ पर सोने वाले लोगों को आश्रय गृह की सुविधा एवं लाभ के बारे में बताने एवं rescue करके आश्रय गृह लाने को कहा गया। ठंड के मौसम को देखते हुए झारखंड सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में बाहर सोने वाले लोगों को रेस्क्यू कर नजदीकी आश्रय गृह में लाने का कार्य निरंतर करने हेतु दिशा निर्देश दिया गया। नगर मिशन प्रबंधक सलील तिर्की को नामित एजेंसी के अनुपस्थित प्रतिनिधियों हेतु संबंधित एजेंसी को स्पष्टीकरण निर्गत करने का निर्देश दिया गया।
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी के निर्देशानुसार सार्वजनिक स्थलों पर चौक चौराहों महत्वपूर्ण स्थल पर बढ़ती ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था कराई जा रही है ।
बड़ा गोल चक्कर साकची
जुबली पार्क गोल चक्कर के समीप
9 नंबर स्टैंड
साकची एमजीएम अस्पताल
जमशेदपुर बस पड़ाव भुईयाडीह पुल के पास
बारीडीह बाजार टेंपो स्टैंड
जेम्को चौक दुर्गा पूजा मैदान बर्मामाइंस
बर्मामाइंस बाजार चौक
फूड प्लाजा चौक गोलमुरी जिसकी देखरेख प्रभारी में आरके मंडल एवं अलाव की व्यवस्था करने में पर्यवेक्षक एवं क्षेत्रीय कर्मी रहेंगे इसके साथ प्रभारी कर दरोगा मनोज कुमार लाल दास के नेतृत्व में मिनी बस स्टैंड साकची
डायग्नल रोड बिस्टुपुर
बलदेव बस्ती बिस्टुपुर
शीतला मंदिर चौक उलियां कदमा
एरोड्रम टेंपो स्टैंड
कगलनगर बस स्टैंड सोनारी
रूप नगर चौक सोनारी
में कुल 17 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करने हेतु निदेश दिया गया है । इसके साथ ही नगर मिशन प्रबंधक शालील तिर्की को आश्रय गृह में ठंड से बचाव हेतु व्यवस्था करने हेतु निदेशित किया गया है ।
Comments are closed.