जमशेदपुर। बुधवार को झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी द्धारा बिरसानगर जोन नंबर 6 में भारत के पूर्व गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया। मौंके पर उपस्थित युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश साहू ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में सभी लोगों ने बारी बारी से फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी कार्यक्रम का आयोजन सोशल मीडिया के क्षेत्रीय अध्यक्ष सीमा साहू ने किया। इस अवसर पर बतौर अतिथि युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश साहू ने कहा कि भारत के पहले गृह मंत्री भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को आजादी के बाद देश की एकता और अखंडता का सूत्रधार भी कहा जाता है। आज जो हमारे सामने देश का भौगोलिक स्वरूप है वह उन्हीं की देन है। अगर वे न होते तो भारत का स्वरूप कुछ और होता। उन्होंने न सिर्फ आजादी की लड़ाई में भूमिका निभाई बल्कि 565 देशी रियासतों में 562 को शांतिपूर्ण ढंग से भारत में विलय करवाया। अपनी रणनीति की बदौलत कश्मीर, जूनागढ़ और हैदराबाद जैसे देशी रियासतों को भारत में विलय के लिए मजबूर कर दिया। ऐसे में सरदार पटेल हम सभी के लिए प्रेरणा के अद्वितीय स्त्रोत हैं। वह सच्चे अर्थों में भारत रत्न थे, जिन्होंने न सिर्फ आजादी में अहम भूमिका निभाई बल्कि उसके बाद देश को एक करने का भी बीड़ा उठाया। पूरे भारतवर्ष में जो उन्होंने कार्य किया है उस कार्य को देशवासी हमेशा याद रखेंगे और इनके किए हुए कार्यों का गुणगान हमेशा हम लोग करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से महिला कांग्रेस गोलमुरी अध्यक्ष संध्या दास, काजल दास, शीतल रॉय, दीपमाला, सोनी सिंह, पूनम झा आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.