Jamshedpur Today News: शहर और इसके आस पास क्षेत्रों की पांच प्रमुख खबरें (VIDEO)

178

Jamshedpur।

. बीते 11 सितंबर को जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत कुमरूम बस्ती से सटे पहाड़ के जंगलों से 11 वर्षीय नाबालिग छात्र सुजीत गोराई का शव संदिग्ध हालत में बरामद किया गया था. मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसको लेकरमंगलवार को गोराई समाज का एक प्रतिनिधिमंडल जिला पुलिस मुख्यालय पहुंच मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की वही दुसरी ओर मानगो के मुंशी मुहल्ला मसजिद के पास एक युवती से मोबाइल छिनकर भाग रहे एक बदमाश को स्थानीय लोगों ने खदेड़कर धर-दबोचा और उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया. घटना बाद पुलिस पहुंची. घटना के संबंध में युवती ने बताया कि वह घर से कुछ काम से निकली हुई थी. इस बीच वह मोबाइल पर बात कर रही थी. अचानक बदमाश पीछे से आया और झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया।

2 जमशेदपुर(पूर्वी) विधायक सरयू राय ने आज बिरसानगर क्षेत्र के अंतर्गत बिरसानगर, जोन न. 3 के गिट्टी मशीन के आसपास क्षेत्र के प्रधान काॅलोनी, दिपा काॅलोनी, पहाड़ी ऊपर आदि क्षेत्र का दौरा किया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान श्री राय ने स्थानीय लोगों से मिलकर विभिन्न समस्याओं को जाना साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दूरभाष से इन समस्याओं का समाधान का निर्देश किया। भ्रमण के दौरान लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र के लोग वर्षों से नाली, सड़क सहित मूलभूत सुविधा से वंचित हंै। विधायक श्री राय ने बताया कि बिरसानगर में बिजली, सफाई, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधा को दुरूस्त किया जाएगा। बिरसानगर बस्ती को व्यवस्थित करने के लिए विभिन्न गलियों सड़कों का नामकरण किया जाएगा और सभी मकान का मकान संख्या देकर चिन्हित किया जाएगा। विधायक श्री राय ने कहा कि बिरसानगर को एक बेहतर बिरसानगर बनाया जाएगा इस दिशा में वे लगातार प्रयास कर रहे हैं और बहुत जल्द लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

3 पूर्वी सिहभूम जिले के उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर साकची के रेड क्रॉस भवन में दो दिवसीय आधार एनरॉलमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है । 18 व 19 दिसंबर 2021 को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक आयोजित होने वाले कैम्प में नागरिक अपना नया आधार कार्ड बनाने के लिए पंजीकरण तथा पुराने आधार कार्ड में अपडेट भी करा सकते हैं । उपायुक्त बताया कि आधार कार्ड का इस्तेमाल बैंक खाते से लेकर पासपोर्ट बनवाने तक हर जगह किया जाता है, इसलिए सभी नागरिकों से अपील है कि जिनका आधार कार्ड अभी तक नहीं बना है वे कैम्प में शामिल होकर अपना पंजीकरण तथा अपडेशन का कार्य करायें । कैम्प के माध्यम से जिला प्रशासन का प्रयास है कि सभी छूटे हुए नागरिकों का नया आधार कार्ड बनाया जाए तथा पुराने में अपडेट भी किया जाए ताकि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने में उन्हें कोई समस्या नहीं आए ।

4 जमशेदपुर के जुबली पार्क स्थित टाटा जू जाने का नया रास्ता मैरिन ड्राइव की ओर से होगा।इसके लिए टाटा स्टील के प्रबंधन ने तैयारी शुरू कर दी है।इस बात की जानकारी टाटा स्टील जुलोजिकल पार्क के निदेशक विपुल चक्रवर्ती ने दी।उन्होने कहा कि टाटा जू का नए रुप में किए जाने की योजना है। इसका प्रारुप तैयार कर लिया गया हैं। उस के हिसाब से कार्य किया जाने लगा हैं। जो 2027 तक पुरा हो जाएगा।

5 पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार के सौजन्य से एवं जिला प्रशासन पूर्वी सिंहभूम के तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबला आज टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेला गया । जिला स्तर के इस अहम फुटबॉल प्रतियोगिता में खेला गया सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा जहां सभी टीमों ने बेहतर प्रदर्शन किया । फाइनल मुकाबले के बालक वर्ग में पोटका ने मुसाबनी को दो गोल से हराया जिसमें डोमन हेम्ब्रम एवं मनोज हांसदा ने अपनी टीम के लिए एक-एक गोल किया । वहीं बालिका वर्ग में मुसाबनी की टीम ने जमशेदपुर को एक गोल से हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More