जामताड़ा।
नगर पंचायत के वार्ड संख्या 5 अंतर्गत धाधंड़ा मोमिन टोला में वार्ड पार्षद किरण देवी की उपस्थिति में प्रधानमंत्री आवास योजना का भूमि पूजन मंगलवार को किया गया। जिसमें लाभुकों के निमंत्रण पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल उपस्थित हुए। लाभुकों को आवास मिलने पर शुभकामना व्यक्त करते हुए नगर पंचायत जामताड़ा के वर्तमान अध्यक्ष रीना कुमारी ने कहा कि नगर पंचायत जामताड़ा द्वारा नगर के सभी जरूरतमंद लोगों को बिना किसी पक्षपात के आवास मिल रहा है। नगर के एक भी परिवार जिन्हें आवास की आवश्यकता है वे वंचित ना रहे इसका निरंतर प्रयास किया जा रहा है।
मौके पर उपस्थित नगर पंचायत जामताड़ा के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने कहा कि नगर पंचायत जामताड़ा द्वारा आवास अपेक्षित सभी वर्गों के लिए उपलब्ध करा रही है, जो सराहनीय एवं उत्साहवर्धक है। लोगों को घर मिले, परिवार में खुशहाली हो, सभी परिवार का अपना पक्का छत हो इसी संकल्प को सिद्ध करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पीएम आवास योजना लाई गई है। जो सच होता दिखाई पड़ रहा है। नगर पंचायत जामताड़ा द्वारा लोगों को छत मुहैया कराकर लोगों को स्वयं का पक्के घर का सपने को पूरा करने में लगे हैं। मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग एवं पीएम आवास के लाभार्थी उपस्थित थे।
Comments are closed.