Jamshedpur Sports News : मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता के जिला स्तरीय टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ, टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए मैच
jamshedpur
पर्यटन, कला संस्कृति ,खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के सौजन्य से एवं जिला प्रशासन पूर्वी सिंहभूम के तत्वाधान में मुख्यमंत्री आमंत्रण कप के जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2021-22 का विधिवत उदघाटन जमशेदपुर के तीनप्लेट स्थित तीनप्लेट स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में हुआ। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जिला के उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत, जिला परिषद की अध्यक्षा बुल्लू रानी सिंह सरदार, जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी पोटका महेंद्र रविदास, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सह जिला खेल पदाधिकारी रोहित कुमार, पोटका के तेतला पंचायत की मुखिया दीपान्तरी सरदार, तीनप्लेट कंपनी के खेल विभाग के पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉलर बलदेव सिंह की मौजूदगी में इस खेल प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय के उपरांत फुटबॉल के किक शार्ट से हुआ। आज के प्रतियोगिता में पूल “A” में स्थित जिला के पांच प्रखंड जमशेदपुर, घाटशिला, पोटका, पटमदा और बोड़ाम के बालक वर्ग में कुल 5 टीमें और बालिका वर्ग में कुल 4 टीमों ने भाग लिया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि सभी टीमें मजबूत है तथा अच्छा खेल का प्रदर्शन इन्होंने किया है। पिछले बार हमारे जिला की टीम ने राज्यस्तर पर परचम लहराया था, इस बार भी राज्यस्तरीय टूर्नामेंट में जिले की टीम मजबूती से दूसरे टीमों का मुकाबला करेंगी और उम्मीद है फाइनल मुकाबला फिर से जीतेंगे।
आज के प्रतियोगिता में संपादित हुए मैचों के विवरण:
( बालक वर्ग के मैच के परिणाम)
पहला मैच घाटशिला बनाम पटमदा परिणाम पटमदा की टीम 2 के मुकाबले चार गोल से विजयी रही।
दूसरा मैच : जमशेदपुर बनाम बोडाम 2 गोल से जमशेदपुर की टीम विजई रही तथा सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया
तीसरा मैच: पोटका बनाम पटमदा पोटका की टीम 5- 0 से विजयी रही, सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
बालिका वर्ग का पहला मैच परिणाम:
पोटका बनाम बोड़ाम, पोटका की टीम 5 के मुकाबले चार गोल से विजयी होते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
बालिका वर्ग का दूसरा मैच का परिणाम :
जमशेदपुर बनाम पटमदा जमशेदपुर ४-० से विजयी रही, सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
आज के खेल प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अधिसूचित क्षेत्र समिति जमशेदपुर, जिला स्वास्थ्य विभाग, तीनप्लेट खेल विभाग के अलावा मुख्य रूप से जिला संगठन आयुक्त नरेश कुमार, मनोज बर्मन ,जिला सचिव -चंद्रमणि, मोदी ,डब्लू रहमान, अरुण सरकार, एम एस धनजल, जिला खेल विभाग से नवीन कुमार, अजय कुमार, ऋषिकेश बारिक ,जिला खेल संयोजक एस के शर्मा, सानू कुमार, नितिन कुमार, कमलेश कुमार सिंह, शिक्षक मझिया सोरेन ,वीर प्रताप मुर्मू का विशेष सहयोग रहा
_________
दिनांक 13 दिसंबर 2021 को होने वाले पुल ‘बी’ के महत्वपूर्ण मुकाबले
१. चाकुलिया बनाम डुमरिया
२. मुसाबनी बनाम बहरागोड़ा
३. पहले मैच का विजेता बनाम धालभूमगढ़
४. दूसरे मैच का विजेता बनाम गुड़ाबांदा।
बालिका वर्ग पूल बी के मैच
मुसाबनी बनाम डुमरिया
Comments are closed.