Jamshedpur।
भारतीय जनतंत्र मोर्चा कदमा मंडल की ओर से रविवार को नीलगिरी के कन्नूर में हुए विमान दुर्घटनाग्रस्त में दिवगंत हुए सीडीएस जनरल विपिन रावत सहित अन्य 12 शहीदों की याद में कैंडल मार्च निकाला गया, मंडल के सभी सदस्य ब्लॉक नंबर 3 निर्मल कॉलोनी शास्त्री नगर से कदमा थाना गोल चक्कर तक हाथों में तिरंगा थामे कैंडल लेकर मार्च निकालते हुए निर्धारित स्थल पहुंचे, शहीदों को श्रद्धांजलि दी, सभी की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई और 2 मिनट का मौन रखा, मार्च मंडल के सक्रिय सदस्य शुभम सिंह के देखरेख में निकाला गया, मौके पर जिला मीडिया प्रभारी राजू सिंह संतोष रजक ,राहुलदेव शर्मा, सुनील कुमार उर्फ बेदी सेंटी रजक ,अशोक कुमार, अशोक लाल ,अर्जुन रजक ,अमित कुमार, रोहित पांडे सहित बच्चे बुजुर्ग एवं भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी !
Comments are closed.