Entertainment News:खेसारीलाल यादव के साथ पहली बार पंजाबी सिंगर शिप्रा गोयल ने गाया हिंदी गाना ‘रोमांटिक राजा’, 17 दिसंबर को होगा रिलीज

कोरियोग्राफर मुद्दसर खान का गाना 'रोमांटिक राजा' में चलेगा खेसारीलाल यादव और पंजाबी सिंगर शिप्रा गोयल का जादू

217
Entertainment News ।
सुपर हिट बॉलीवुड सॉन्ग इश्क बुलावा, तूती बोले वेडिंग दी, उंगली पे नचाले फेम पंजाबी पॉप सिंगर शिप्रा गोयल पहली बार भोजपुरी ट्रेंडिंग स्टार खेसारीलाल यादव के साथ बॉलीवुड गाना ‘रोमांटिक राजा’ से धमाल मचाने को तैयार हैं। इस गाने का पोस्टर आज जारी कर दिया गया है। हिट मशीन का यह गाना 17 दिसंबर को रिलीज होगा। इस गाने पर सबों की नज़र होगी, क्योंकि इस बार कोरियोग्राफर मुद्दसर खान भोजपुरी और पंजाबी सिंगर को लेकर आ रहे हैं, जिन्होंने अपने पहले ही हिंदी गाने से तहलका मचाने की तैयारी की है। मालूम हो कि मुद्दसर खान, बॉलीवुड के भाई सलमान खान के कोरियोग्राफर रह चुके हैं।
इस गाने को लेकर शिप्रा गोयल का कहना है कि गाना ‘रोमांटिक राजा’ काफी एंटेरटेनिंग है। यह गाना बड़ी हिट हो, इसकी हम कामना करते हैं। इसमें मैं पंजाबी सिंगर और खेसारीलाल यादव भोजपुरी सिंगर हैं, जो एक नया प्रयोग भी है। दोनों डिफरेंट हैं, लेकिन हमने बेहद अच्छा काम किया है। मुझे उम्मीद है कि हमारा गाना न सिर्फ यूपी – बिहार बल्कि पंजाब और पूरे देश में पसंद किया जाएगा। बस इंतज़ार कुछ घंटों का है। मैं सबों से अपील करूंगी कि आप हमारे गाने को जरूर सुनें और देखें।
आपको बता दें शिप्रा गोयल पंजाब से हैं, लेकिन उनकी अपब्रिंगिंग दिल्ली की है। वे एक मशहूर म्यूजिक फैमली से आती हैं, जहां से उन्हें संगीत विरासत में मिला है। तभी पंजाबी और हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमा चुकी हैं। उनका हिंदी गाना 17 दिसम्बर को ब्लू बीट स्टूडियो से रिलीज होगा, जिसका निर्माण मुद्दसर खान के निर्देशन में ब्लू बीट स्टूडियो ने किया है। निर्माता इशान कपूर हैं और कंसेप्ट विवेक सिंह का है। लिरिक्स कुणाल वर्मा का है और म्यूजिक अभिजीत वघानी का है। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More