जामताड़ा।
साइबर अपराधियों के विरुद्ध लगातार चलाए जा रहे अभियान में जामताड़ा साइबर थाना पुलिस को एक बार फिर सफलता हाथ लगी है। जिसमें नगदी ₹40000 सहित अन्य सामानों के साथ दो साइबर अपराधी दबोचे गए हैं। दोनों साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी अलग-अलग स्थानों से हुई है। गिरफ्तार अपराधी का अंतर जिला गिरोह है जिसमें जाम तारा और देवघर जिला के साइबर अपराध में शामिल है। रविवार को हुई कार्रवाई में नगदी सहित मनताज अंसारी को मिहिजाम थाना क्षेत्र से एटीएम से पैसा निकासी करते हुए गिरफ्तार किया गया है। जबकि उसकी निशानदेही पर नसरुल अंसारी को देवघर जिला के पालोजोरी थाना क्षेत्र के ब्रह्मसोली गांव से गिरफ्तार किया गया है। वही उसका एक सहयोगी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ साइबर अपराधी एटीएम से पैसे की निकासी करने के लिए निकला है। उक्त सूचना के आधार पर जामताड़ा सर्किल इंस्पेक्टर सुनील चौधरी की अगुवाई में टीम गठित कर छापेमारी की गई। जिसमें मिहिजाम से मनताज अंसारी को एटीएम से कैश निकालते हुए रंगे हाथों दबोचा गया। मनताज मिहिजाम थाना क्षेत्र के जियाजोरी गांव का रहने वाला है। उसके निशानदेही पर ही पुलिस ने छापेमारी कर देवघर जिला के पालोजोरी थाना क्षेत्र के ब्रह्मसोली गांव से नसरुल अंसारी को गिरफ्तार किया है। वही चितरा थाना क्षेत्र का एक और साइबर अपराधी और इन दोनों का सहयोगी ठाड़ी गांव निवासी अताउल अंसारी भागने में सफल रहा है। इन दोनों अपराधियों के पास से पुलिस ने दो मोबाइल, फोन 4 सिम कार्ड, एक एटीएम कार्ड और नगद ₹40000 भी बरामद किया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों साइबर अपराधियों के विरुद्ध साइबर थाना जामताड़ा में कांड संख्या 74/21 दर्ज करते हुए मेडिकल जांच कराकर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस अपराधियों के नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है।
Comments are closed.