मधुबनी ।
बिहार के मधुबनी के खुटौना मे तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत सहित 13 लोगों की मौत से प्रखंड मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाके में भी उदासी देखी जा रही है। एक तरफ जहां चौक चौराहे पर इस घटना की तरह तरह की चर्चा हो रही है, तो वहीं दूसरी ओर श्रद्धांजलि दी जा रही है। इसी क्रम में लौकहा बाजार में थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल एवं खुटौना पुरानी बाजार स्थित पीहू कंपटीशन क्लासेस के संस्थापक अरविंद कुमार ने एक श्रद्धांजलि सह शोक सभा आयोजित की और कैंडल मार्च निकाला गया। इसमें सीडीएस बिपिन रावत की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल ने कहा कि देश के सभी नागरिक सेना की बदौलत ही अपने अपने घरों में चैन की नींद लेते हैं। वैसे वीर जवानों के निधन पर थाना प्रभारी ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान नवनिर्वाचित मुखिया संजीव कुमार साह, विनोद सिंह, हनुमान प्रसाद गुप्ता, पीहू कंपटीशन क्लासेस की छात्रा अंजली प्रधान, मनीषा कुमारी, रानी कुमारी शिवम कुमार, रौशन कुमार, नीतीश कुमार, बादल कुमार सहित सैकड़ों छात्र छात्राओं ने शोक संवेदना व्यक्त की। पीहू कंपटीशन क्लासेस के संस्थापक अरविंद कुमार ने कहां कि देश की तीनों सेनाओं के सीडीएस बिपिन रावत का दुर्घटना में मौत बहुत ही दुखद है। वे एक निडर तथा ईमानदार व्यक्ति थे। इनकी कमी हम सभी देशवासियों को खलेगी।
Comments are closed.