Jamshedpur Today News : सरयू राय और उनके समर्थकों के बात और विचार मन्दिर निर्माण नही बल्कि विवाद है – मन्दिर निर्माण समिति

श्री श्री हनुमान मंदिर समिति मन्दिर निर्माण हेतु संकल्पित है

162

धर्म विरोधी लोगो का चेहरा उजागर हुआ जिला प्रशासन का भी सह प्राप्त – राकेश साहू
ना खाता ना बही सरयू राय कहे उ सब सही – सुरेंद्र शर्मा

जैसे (मन्दिर के नाम कभी जनतंत्र संकट मोचन ,कभी लोक संकट मोचन, अब मूर्ति कभी कोलकता से आ रही है तो कभी राजस्थान से) ऐसा कह भ्रामक खबर फैला कर अपने ओछी मानसिकता के द्वारा राजनीतिक पैठ जमाना चाहते है व्यपारियो के बीच और मन्दिर के नाम पर चन्दा उगाही मन्दिर के जमीन हड़पने की नीयत रखे हुए है – हरीश राय

झारखंड ।

जमशेदपुर के साकची के बसंत सिनेमा के पास स्थित हनुमान मंदिर के निर्माण विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। आज एक बार फिर प्रेस रिलीज जारी कर  मंदिर के एक गुट नें मंदिर निर्माण हो रहे विवाद  के लिए जमशेदपुर(पूर्वी) के विधायक सरयू राय को जिम्मेदार बताया है। उनके द्रारा जारी रिलीज में लिखा गया है।

सरयू राय और उनके समर्थकों के संग सहयोगी उनके वकील रवि शंकर पांडेय ने यह साबित कर दिया कि ये लोग हिन्दू विरोधी,धर्म विरोधी और मन्दिर विरोधी है और इनकी मंशा श्री श्री हनुमान मन्दिर का निर्माण नही करना है बल्कि मन्दिर को अवरुद्ध करना है इनके मंसूबो पर पानी फेरते हुए मन्दिर निर्माण समिति के तरफ से बहस कर रहे अधिवक्ता श्री सी बी ओझा और प्रभात शंकर तिवारी ने अपना पक्ष रखते हुए विरोधी गुट पर हमला बोलते हुए कहा कि आप के पास मन्दिर को लेकर किसी तरह के कोई कागजात है तो पेश करे अन्यथा विवाद करने से बाज आये,वेवजह सरयू राय अपने ओहदे के गलत फायदा उठाते हुए जिला प्रशासन पर दोहरे दबाव दे मन्दिर में अपना आधिपत्य जमाना चाहते है जो कतई बर्दाश्त नही होगा , बात पलटते हुए सरयू समर्कों ने नया विवाद चन्दा से मन्दिर निर्माण करने का जिक्र करने लगा ,इसपर भी प्रभात शंकर तिवारी ने कहा कि ऊलजलूल बात करने के बजाय साक्ष्य पेश करे अन्यथा अनर्गल बयान नही साथ ही यह भी कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर मन्दिर निर्माण में चन्दा को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है या साक्ष्य है तो साक्ष्य पेश करे साथ ही यह भी कहा कि कौन सा मन्दिर बगैर चन्दा के बनता है एसडीएम ने बढ़ते विवाद को देख लिखित रूप से अपने बात रखने को कहा ,उक्त अवसर पर मीडिया को सम्बोधित कर श्री अप्पू तिवारी ने कहा मन्दिर निर्माण को रोकने की मंशा वाले लोग कभी असमाजिक तत्व तो कभी चंदे से मन्दिर निर्माण के आरोप लगा रहे साक्ष्य मांगने पर चुपी साधने और हर दिन एक नई अड़चन पैदा कर मन्दिर निर्माण को अवरुद्ध पैदा कर हिन्दू और हिंदुत्व को तंग कर रहे है समाज को कमजोर कर रहे है इस तरह के लोग धर्म विरोधी है इनकी मंशा मन्दिर निर्माण नही बल्कि मन्दिर कब्जा करने की है इसलिए अनर्गल आरोप लगा रहे है मन्दिर निर्माण समिति ने मन्दिर निर्माण और मूर्ति स्थापना हेतु दृढ़ संकल्पित है जो किसी भी कीमत पर कोई भी डिगा नही सकता है ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More