जामताड़ा।
शनिवार को जामताड़ा शहरी क्षेत्र अंतर्गत एनएसी मार्केट के यात्री शेड में गांजा पीते हुए एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा यह सूचना दिया गया था कि कुछ युवक एनएससी मार्केट में बैठकर गांजा पी रहा हैं। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और गांजा पीते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि कुछ अन्य युवक पुलिस को देखते ही मौके से फरार हो गया। वहीं पकड़े गए युवक के पास से चिलम और गांजा भी बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि युवक अजय गुप्ता बिहार के आरा जिले का रहने वाला है। वह अपने ससुराल जामताड़ा आया हुआ था। युवक को गिरफ्तार कर पुलिस थाना ले गई है और आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है। बता दें कि जामताड़ा एनएसी मार्केट का यात्री शेड इन दिनों गांजा पीने का अड्डा बना हुआ है।
Comments are closed.