Jamtara News :सरकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का भी काम करेगी मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट एहतेशामुल मिर्जा
जामताड़ा :
राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट ने नामूपड़ा जामताड़ा में एक सेमिनार आयोजन किया। यह आयोजन पूरे भारत वर्ष में किया गया है। राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव एहतेशामूल मिर्जा ने कहा कहीं भी किसी व्यक्ति को कोई समस्या आयेगी तो उसे समाधान के बारे में बताया जायेगा। साथ ही सरकारी स्तर से आमलोगों के लिये चलाये जा रहे योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके इसके लिये परामर्श के साथ सहयोग भी किया जायेगा। हमलोग इस ट्रस्ट में अधिक से अधिक लोग जुड़े इसके लिये भी काम कर रहे हैं, आने वाले समय में जनहित से जुड़े सभी कार्यों को लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार आम लोगों के लिए कई महत्वकांक्षी योजनाएं ला रही है लेकिन इसका लाभ आम लोगों तक नहीं पहुंच रहा है इसके लिए संगठन की ओर से लोगों को जागरूक भी किया जाएगा और योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी जाएगी ताकि अधिक से अधिक लोग अपने अधिकार के तहत इन योजनाओं का लाभ ले सके।
वहीं जामताड़ा एसडीओ संजय पांडेय ने कहा की यह ट्रस्ट जामताड़ा के लोगों को प्रधानमंत्री आवास, टीकाकरण व अन्य सरकार के द्वरा लाभकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी और जागरूक करेंगें। एसडीओ ने कहा कि देश की जितनी आबादी है उसका मात्र 7% लोग ही जानते हैं कि मानवाधिकार क्या है। इस संदर्भ में भी लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है कि मानवाधिकार क्या है, क्या मानवाधिकार आयोग का कार्य है, और कैसे आम लोग इसका लाभ ले सकते हैं। संगठन के लोग इन चीजों के बारे में बखूबी लोगों को जानकारी देंगे। मौके पर संतन मिश्रा शहाबुद्दीन अंसारी सहित अन्य लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
Comments are closed.