Jamshedpur News:अगर गुरदुवरा साहिब का विवाद ख़त्म ना हुआ तो हमारा गुरू पर्व मनाने का कोई लाभ नहीं : जमशेदपुरी
जमशेदपुर।
जमशेदपुर के प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने जमशेदपुर टें तमाम गुरदवरो से आपसी विवाद को ख़त्म करने की अपील की है उन्होंने कहा कि अगर हम आपस में ही लड़ते रहे तो हमारा गुरुपरव मनाने का क्या फएदा उन्होंने कहा कि गुरू साहिब ने हमेशा हमें एक रहने की अपील की है एक ग्रंथ एक पंथ की बात कही फिर हम आपसी विवाद में क्यों घिरे है ये समझ से परे है हरविंदर ने कहा की उन्होंने पहले भी कहा था की जमशेदपुर की अकाली दल धर्म प्रचार कमेटी इस मामले में हस्तछेप कर मामले को सुलझाए ओर जिस मुख सेवादार को गुर्बानी जी जानकारी हो इतिहास के बारे पता हो वेसे शक्स को गुरू घर का सेवादार बनाया जाए उन्होंने कहा की जिस ढंग से हम आपस में उलझ कर एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिस करते है ये अछी बात नहीं समाज में इसका असर खरब जाता है इस लिए वो सभी समाज के सिक्ख बुधिजीवि जो समाज की अगुवाई करते है उनसे अपील की है की इस बात पर गोर करते हुए तुरंत इस पर रोक लगनी चाहिए ओर बेठ कर मामले को आपस में सुलझा लेना चाहिए
Comments are closed.