Jamshedpur News : बढते Omicron के मामले को लेकर स्कूल में पढाई ऑफ लाइन बंद कर ऑनलाईन में करने की मांग

268

ओमिक्रॉन से बच्चों को बचाने हेतु स्कूलों में चल रही अॉफलाईन क्लास को बन्द कर अॉनलाईन क्लास के माध्यम से शिक्षा देने की मांग के संबंध में।

जमशेदपुर।

भारत में कोरोना नए वेरियंट Omicron के मामले को देखते हुए जमशेदपुर अभिभावक संघ ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण  आयोग के साथ साथ मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा है।पत्र के माध्यम में लिखा गया है कि  दुनिया के कई देशों के साथ ही भारत में भी कोरोनावायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रांन दस्तक दे चुका है और इसके बढ़ते खतरे पर World Health Organization (WHO) ने भी चिंता जताई है। इस मामले में दुनिया भर के डाक्टर और हेल्थ एक्सपर्टस ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को सौपे रिपोर्ट में कहा है कि दक्षिण अफ्रीका में 2 साल से ऊपर की उम्र वाले बच्चों के भर्ती होने की संख्या बढ़ रही हैं। ऐसे में इस आशंका को बल मिलता है कि ओमिक्रॉन बच्चों के लिए ख़तरनाक साबित हो सकता है जो हमारे देश भारत के लिए भी खतरे की घंटी बताया जा रहा है क्योंकि भारत में अभी केवल 18 वर्ष से ऊपर की उम्र वाले लोगों को ही पावर वूस्टर डोज लग पाया है। WHO के एक्सपर्ट का यह भी कहा था कि जो व्यस्क है उनमें ओमिक्रॉन के मामलू लक्षण देखे गए हैं। अभी एक दिन पहले WHO के यूरोप आफिस में बताया गया था कि 5 से 14 आयु वर्ग के बच्चों में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। WHO यूरोप के रीजनल डायरेक्टर डॉ हैंस क्लूज ने भी कहा कि यूरोप के कई देशों में बच्चों में इंफेक्शन के मामले दो: तीन गुणा बढ़ गये है। IMA (Indian Medical Association) की रिपोर्ट के अनुसार भारत पहले की स्थिति में वापस आ रहा है अगर इसे रोकने के पूरे इंतजाम नहीं किए गए तो आने वाला समय एक तीसरी बड़ी लहर साबित हो सकता है। IMA ने स्कूलों और कॉलेजों में कोविड प्रोटोकॉल का ठीक से पालन करने की बात कही है पर निजी स्कूल प्रबंधन सरकारी आदेशों को कितना तरहीज देते हैं यह किसी से छिपा नहीं है।
जमशेदपुर अभिभावक संघ बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सादर मांग करता है कि वर्तमान में स्कूलों में चल रहे अॉफलाइन क्लास को बन्द कर ऑनलाईन क्लास के माध्यम से शिक्षा देने की आदेश देने की कृपा करें।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More