Rail News।
कोरोना काल के बाद सभी ट्रेनों का स्थिती धीरे-धीरे सामान्य होने लगी है दक्षिण पूर्व रेलवे ने लगभग सभी मेल , एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है हालांकि कोरोना का पहले चल रहे पैसेंजर ट्रेनों के अनुसार उतने पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं हुआ है।
मिली जानकारी अनुसार कोविड-19 के पहले दक्षिण पूर्व रेलवे अपने अलग-अलग रेल मंडलो के द्वारा करीब 362 मेल और एक्सप्रेस ट्रेन एवं करीब 209 पैसेंजर ट्रेन का परिचालन किया जाता था। फिलहाल हालत सामान्य होने के बाद अभी दक्षिण पूर्व रेलवे अपने अलग-अलग मंडल से अभी 328 मेल और एक्सप्रेस एवं 74 पैसेंजर ट्रेनों की शुरुआत कर दी है। और बाकी ट्रेनों का भी जल्द शुरुआत होने की संभावना है । इसके साथ ही दक्षिण पूर्व रेलवे ने रेलवे बोर्ड के निर्देश पर फिलहाल कुछ ट्रेनों में पूर्व की तरह खानपान की भी सुविधा शुरू कर दी है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने अभी तक 10 जोङी ट्रेनों में खानपान की सेवा शुरू कर दी है। जिनमें हावड़ा- टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस और हावड़ा मुंबई एक्सप्रेस भी शामिल है। वहीं दक्षिण पूर्व रेलवे ने अपने डिवीजन में अनरिजर्व सेवा चार एक्सप्रेस ट्रेनो के अलावे सभी मेमू और डेमू में शुरू कर दी है।
किन किन ट्रेनों में शुरू हुआ खान -पान सेवा
1.12809/12810 हावङा- मुंबई -हावड़ा मेल
2.12863/12864 हावड़ा- यशवंतपुर ‘-हावड़ा एक्सप्रेस
3. 12841/12842 हावड़ा- चेन्नई- हावड़ा कोरोमंडल एक्सप्रेस
4. 12870 /12869 हावड़ा मुंबई हावड़ा एक्सप्रेस
5.12021/12022 हावड़ा -बङबिल -हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस
6 12812/12811 हटिया-लोकमान्य तिलक-हटिया एक्सप्रेस
7 .12835/12836 हटिया-यशवंतपूर-हटिया एक्सप्रेस
8.12871/12872 हावड़ा – टिटलागढ़- हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस
9 .12873 /12874 हटिया -आनंद विहार -हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस
10 .12839/12840 हावड़ा – मद्रास -हावड़ा मेल
इन ट्रेनों में शुरू हुई अनरिजर्व सेवा
18601/02 टाटा -हटिया -टाटा एक्सप्रेस
18105/06 राऊरकेला-पूरी -राउरकेला एक्सप्रेस
18043/44 हावङा -भद्रक-हावङा एक्सप्रेस
18624/23 हटिया-इस्लामपूर-हटिया एक्सप्रेस
क्या कहते है मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी
इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि दक्षिण पूर्व रेलवे अपने सभी ट्रेनों का परिचालन धीरे-धीरे सामान्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि 10 जोड़ी ट्रेनों में खानपान की सेवा बहाल कर दी गई है बाकी ट्रेनों में भी जल्द ही इस सुविधा को बहाल कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोकल सभी MEMU/DEMU ट्रेनों में अनरिजर्व कर दिया गया है।इसके अलावे चार जोङी एक्सप्रेस ट्रेनो मे अनरिजर्व सुविध बहाल कर दिया गया है।
Comments are closed.