नई दिल्ली। तमिलनाडु राज्य में वायुसेना के एक चॉपर के क्रैश होने से सीडीएस जनरल बिपिन रावत की मौत हो गई है। इस घटना में जनरल रावत के अलावे 12 अन्य लोगों की मौत हो गई है। इस हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे।
यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मिली जानकारी अनुसार तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार की दोपहर आर्मी का एक हेलीकॉप्टर क्रैश (Army Chopper Crash) हो गया है। आर्मी चीफ रह चुके और अब बतौर चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ सेवाएं दे रहे जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) भी इस चॉपर में सवार थे।यही नही उनके साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित कई अन्य सैन्य अधिकारी थे। भारतीय वायुसेना ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
Pm Modi ने जताया दुख
सीडीएस जनरल बिपिन रावत की मौत के बाद पीएम मोदी ने कहा कि मैं तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना से बहुत दुखी हूं जिसमें हमने जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के अन्य कर्मियों को खो दिया है।उन्होंने पूरी लगन से भारत की सेवा की मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।
Comments are closed.