Jamtara Today News :ओवर स्पीड से बचें परिवहन नियम का अनुपालन करें ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके: एसडीपीओ
जामताड़ा।
जामताड़ा जिला में लगातार बढ़ रहे सड़क दुर्घटना को देखते हुए उस पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस ने एहतियातन तैयारी शुरू कर दी है। साथ हीं आम लोगों से सहयोग की अपील भी किया है। बीते दिन हुए क्राइम मीटिंग में भी इस बात को लेकर जामताड़ा एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज ने सभी थाना प्रभारी एवं सर्किल इंस्पेक्टर को विशेष निर्देश दिया। साथ हीं पिछले सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए कई निर्णयों पर भी चर्चा की। वही चिह्नित किए गए ब्लैक स्पॉट पर भी विशेष निगरानी और सुधार किए जाने की बात कही।
एसडीपीओ ने मिंज ने बताया कि जामताड़ा में 20 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए गए हैं। उन्होंने आम लोगों से अपील किया कि कि जो निर्धारित स्पीड है उसी के अनुसार वाहन को चलाएं। ओवर स्पीड चलने से दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। साथ ही उन्होंने कहा कि चिह्नित ब्लैक स्पॉट पर जो भी परेशानी हो उसको परिवहन विभाग से बात कर दुरुस्त करने की कवायद की जाएगी। साथ हीं आने वाले मौसम को देखते हुए एसडीपीओ ने कहा कि ठंड का समय आ गया है और धीरे-धीरे सड़क पर कुहासा छाए रहने की भी संभावना बढ़ गई है। ऐसे में वाहन सवारों को एहतियातन लिमिट स्पीड में वाहन चलाना चाहिए। उन्होंने टीनएजर्स के लिए भी निर्देश दिया कि उनके अभिभावक इस बात को ध्यान रखें कि अनावश्यक ओवर स्पीड में बच्चें बाइक ड्राइव ना करें। सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए एसडीपीओ ने परिवहन विभाग के साथ मिलकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की भी बात कही।
Comments are closed.