JAMSHEDPUR।
झारखंड के जमशेदपुर मे रविवार की शाम को पुलिस की सुरक्षा को धत्ता बताते हुए एक प्रतिष्ठान की कर्मचारी से हथियार के बल पर अपराधियो ने करीब ₹10लाख रूपया लूट लिया है । मामला जुगसलाई थाना क्षेत्र का है। बताया जाता है कि जुगसलाई में व्यवसाई सह सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव सावरलाल शर्मा के प्रतिष्ठान से अपराधियों ने 9.83लाख की लूट कर ली।
घटना के संबंध में कर्मचारी बजरंग लाल शर्मा ने बताया कि वे शाम को प्रतिष्ठान में बैठे थे इसी बीच दो अपराधी आए और शटर गिराकर पिस्टल का भय दिखाकर अलमारी खुलवाई जिसके बाद 9.83लाख लूटकर ले गए।इस दौरान विरोध करने पर उनके साथ मारपीट भी की।इस संबंध में बजरंग लाल शर्मा ने अपने मालिक सावरलाल शर्मा को सूचित किया जिसके बाद वे आए, पुलिस घटना की जांच कर रही है।इस संबंध में सीसीटीवी भी खंगाला जाएगा। वही घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पहुंची है और पूरे मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी को भी तलाशा जा रहा है।
आपको बता दे कि सावरलाल शर्मा की आदित्यपुर में कमसा स्टील इंडस्ट्रीज़ है और प्रतिष्ठान जुगसलाई में है। वही लूट पाट की घटना की सूचना मिलने पर सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया और पूर्व महासचिव भरत वसानी भी पहुंचे साथ ही कानून व्यवस्था को लेकर नाराज़गी जताया ।
Comments are closed.