Jamshedpur Today News: सरयू राय झूठ की खेती कर मन्दिर पर कब्जा जमाने की फिराक में नए नए प्रोपगेंडा अपना रहे है :-मन्दिर समिति

183

●रघुबर और सरयू गुट का नाम दे मन्दिर की पवित्रता भंग कर रहे है सरयू समर्थक – राकेश साहू
●नैतिक पतन की तरफ बढ़ते कदम सरयू राय शहर में कर रहे औरंगजेब जैसा बर्ताव – चिंटू सिंह
●मीडिया के माध्यम से झूठा प्रचार प्रसार मन्दिर निर्माण को लेकर कर रहे है तथ्य के साथ प्रमाण दे और असमाजिक कौन इसका भी सबूत पेश हो :- हरीश राय
●ईश्वरीय कार्य मे अवरुद्ध पैदा कर सरयू ने यह साबित किया कि मैं हिन्दू विरोधी और अपने पद का दरुपयोग कर धार्मिक कार्यो पर लगाई -अप्पू तिवारी

जमशेदपुर।

झारखंड के जमशेदपुर के साकची स्थित बसंत सिनेमा के पास स्थित  श्री श्री हनुमान मंदिर का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।आज एक बार फिर मंदिर के पुराने कमेटी के लोगो ने प्रेस  वार्ता में आज मन्दिर निर्माण समिति के लोगो ने  बताया कि विधायक सरयू राय  के द्वारा मन्दिर कमिटी को रघुबर गुट के नामकरण दे शहर के माहौल खराब करने पर तुले है। जबकि राकेश साहू और सुरेंद्र शर्मा कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी है और अप्पू तिवारी आजसू के जिला प्रवक्ता है वही सोनू सिंह झामुमो नेता है हरीश राय सरयू राय के समर्थक रहे है और चिंटू सिंह हिन्दू वादी नेता है तो किस हैसियत से रघुबर गुट के हो गये इसका भी प्रमाण दे ।

उक्त वार्ता में कहा गया कि सरयू राय इस मन्दिर के आड़ में जमीन छेकने और लोगो को दिग्भर्मित करने की मंशा है साथ ही सरयू राय की नीयत है आपस मे लड़वाना और केस मुकदमे कर के फसाने जेल भेजवाने यहां तक कि हत्या करवा राजनीति करना चाहते है शहर में इनके कारनामे जग जाहिर हो चुका है लेकिन मन्दिर से जुड़े सारे तथ्य आप सभी मीडिया के समक्ष रखते है और सरयू राय जिला प्रशासन के ऊपर दवाव दे कर मन्दिर निर्माण कार्य रोकवा दिया।
सरयू और उनके समर्थक एक भी इट लगाए है तो प्रमाण दे दूसरी तरफ स्थानीय का परिभाषा क्या होता है इसे भी स्पस्ट करे सुरेंद्र शर्मा बाहरी है राकेश साहू बाहरी है धुर्व मिश्रा बाहरी है हेमन्त साहू बाहरी है या 250 से ज्यादा लोग सहमति दे मन्दिर निर्माण समिति के पक्ष में कार्य निर्माण कराने और सहयोग करने का आश्वस्त किये है ,दूसरी तरफ जिला प्रशासन सरयू राय के इशारों पर कार्य कर रही है अगर सरयू राय चाहते है कि मन्दिर कमिटी के लोग जेल जाये तो मन्दिर कमिटी जेल जाने को तैयार है अगर मन्दिर कमिटी के कार्यकर्ताओं की हत्या सरयू राय करवाना चाहते है तो हमलोग उस मन्दिर के लिये बलिदानी देने को तैयार है उसी शहीद चौक पर ।
प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से श्री चिंटू सिंह,राकेश साहू,हरीश राय, प्रभात तिवारी,सोनू सिंह,वीर सिंह,अंकेश कुमार,सौरभ झा समेत अन्य मौजूद रहे ।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More